धोनी को नंबर चार पर उतारने का फायदा मिला: रोहित

Rohit Sharma says MS Dhoni at no. 4 was just class

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में जीत का श्रेय पूरी टीम को देते हुए यहां महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ की जिन्होंने चौथे नंबर पर उतरकर डेथ ओवरों में उपयोगी रन जुटाने के अलावा विकेट के पीछे भी हमेशा की तरह शानदार प्रदर्शन किया।

कटक। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में जीत का श्रेय पूरी टीम को देते हुए यहां महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ की जिन्होंने चौथे नंबर पर उतरकर डेथ ओवरों में उपयोगी रन जुटाने के अलावा विकेट के पीछे भी हमेशा की तरह शानदार प्रदर्शन किया। रोहित ने भारत की 93 रन से जीत के बाद कहा, ‘‘केएल राहुल ने शीर्ष क्रम में शानदार बल्लेबाजी की तथा धोनी और मनीष पांडे ने पारी का शानदार अंत किया। धोनी का जवाब नहीं। उन्हें नंबर चार पर उतारने का वास्तव में फायदा मिला।

उन्होंने हमारे लिये कई मैच जीते हैं और मुझे लगता है कि नंबर चार उनके लिये आदर्श है। ’’ रोहित ने इसके साथ ही कहा कि टास हारने से कोई खास असर नहीं पड़ा। उन्होंने कहा, ‘‘टास ने खास अंतर पैदा नहीं किया क्योंकि ओस शुरू से ही थी। हमें उम्मीद थी कि यह पूरे 40 ओवर तक रहेगी और आखिर तक कुछ भी नहीं बदला। बाद में भी बल्लेबाजी करना आसान नहीं था।’’ रोहित ने युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की स्पिन जोड़ी की भी तारीफ की।

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘चहल और कुलदीप बीच के ओवरों में हमारे विकेट लेने के विकल्प हैं। वे जानते हैं कि टीम उनसे क्या चाहती है और वह उसी के अनुसार प्रदर्शन करते हैं। वह हमारे लिये कितने अच्छे हैं इसको शब्दों में बयां नहीं कर सकता।’’ श्रीलंका ने कप्तान तिसारा परेरा ने कहा कि भारत ने अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने कहा, ‘‘हम इन परिस्थितियों में पहले गेंदबाजी करना चाहते थे लेकिन उनके बल्लेबाजों ने वास्तव में शानदार प्रदर्शन किया। हमें उनके गेंदबाजों को भी श्रेय देना चाहिए। उनके दोनों स्पिनरों ने इन परिस्थितियों में शानदार गेंदबाजी की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़