DRS पर रोहित शर्मा का अजीबोगरीब जवाब, बोले- हम भूल गए मुशफिकुर का कद छोटा है

rohit-sharma-speaks-on-drs-in-first-t20-match-against-bangladesh

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा से जब डीआरएस से जुड़ा हुआ सवाल पूछा गया, जिसका जवाब थोड़ा अजीबोगरीब था। रोहित ने कहा कि डीआरएस लेने में हमारी टीम से गलती हुई और मैं इस पर बात नहीं करना चाहता हूं।

राजधानी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने टीम इंडिया को सात विकेट से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की। जिसके बाद रोहित शर्मा ने संवाददाताओं से बातचीत की। आपको बता दें कि विराट कोहली की गैरहाजिरी में रोहित शर्मा को टीम इंडिया की कमान सौंपी गई है।

इसे भी पढ़ें: T20 मुकाबले में बांग्लादेश की भारत पर पहली जीत, रहीम बने मैन ऑफ द मैच

इस बीच रोहित शर्मा से जब डीआरएस से जुड़ा हुआ सवाल पूछा गया, जिसका जवाब थोड़ा अजीबोगरीब था। रोहित ने कहा कि डीआरएस लेने में हमारी टीम से गलती हुई और मैं इस पर बात नहीं करना चाहता हूं। हालांकि उन्होंने कहा कि पहली गेंद मुशफिकुर रहीम ने बैकफुट पर खेली, हमें लगा गेंद लेग साइड से बाहर जा रही है. दूसरी गेंद पर वो फ्रंट फुट पर खेले, लेकिन हम भूल गए कि मुशफिकुर रहीम का कद छोटा है।

इसे भी पढ़ें: रोहित ने BCCI अध्यक्ष गांगुली को दिया आश्वासन, कहा- पहला T20 खेलेगी टीम

आपको बता दें कि बांग्लादेश टीम में मुशफिकुर रहीम छोटे कद से बल्लेबाज है और उनकी हाइट महज 5 फीट 2 इंच के हैं। और ऐसे में अगर गेंद उनके पैड्स के ऊपरी हिस्से में भी लगती है तब भी वो एलबीडब्लू हो जाते हैं। बांग्लादेश को मिली जीत पर रोहित शर्मा ने कहा कि उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है और वह जीत के हकदार थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़