राओनिच, हालेप जीका वायरस के कारण ओलंपिक से हटे

[email protected] । Jul 16 2016 3:23PM

विम्बलडन के उप विजेता मिलोस राओनिच और दुनिया की पांचवें नंबर की महिला खिलाड़ी सिमोना हालेप ने जीका वायरस के खतरे को देखते हुए रियो ओलंपिक से हटने का फैसला किया है।

पेरिस। विम्बलडन के उप विजेता मिलोस राओनिच और दुनिया की पांचवें नंबर की महिला खिलाड़ी सिमोना हालेप ने जीका वायरस के खतरे को देखते हुए रियो ओलंपिक से हटने का फैसला किया है। दुनिया के सातवें नंबर के खिलाड़ी 25 वर्षीय राओनिच ने फेसबुक पेज पर इसकी घोषणा की।

कनाडा के इस खिलाड़ी ने लिखा, ‘‘यह मैं बड़े दुख से बता रहा हूं कि मैं रियो 2016 ओलंपिक खेलों में भागीदारी से हटने की घोषणा कर रहा हूं।’’ हालेप ने भी फेसबुक पेज पर हटने की घोषणा की। उन्होंने लिखा, ‘‘मुझे यह घोषणा करते हुए देख हो रहा है कि मैं ओलंपिक खेलों में भाग नहीं लूंगी। मेरे फैसले का कारण जीका वायरस से संबंधित स्वास्थ्य खतरा है।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़