रोनाल्डिन्हो के पांच गोल से गोवा ने बेंगलुरू को 7-2 से हराया

[email protected] । Jul 18 2016 1:13PM

ब्राजील के पूर्व महान खिलाड़ी रोनाल्डिन्हो के पांच गोल की मदद से गोवा फाइव्स ने प्रीमियर फुटसाल मैच में बेंगलुरू फाइव्स के खिलाफ 7-2 की एकतरफा जीत दर्ज की।

चेन्नई। ब्राजील के पूर्व महान खिलाड़ी रोनाल्डिन्हो के पांच गोल की मदद से गोवा फाइव्स ने प्रीमियर फुटसाल मैच में बेंगलुरू फाइव्स के खिलाफ 7-2 की एकतरफा जीत दर्ज की। बेंगलुरू की टीम की ओर से मैक्सिमिलानो और जोनाथन पीयर्स ने गोल दागे।

मध्यांतर तक गोवा की टीम 3-2 से आगे थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़