एथलेटिक बिलबाओ ने मैड्रिड को बराबरी पर रोका, तीसरे पायदान पर पहुंची रियाल
रियाल मैड्रिड को भले ही चैंपियन्स लीग में खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा हो लेकिन टीम को एथलेटिक बिलबाओ के खिलाफ 1-1 से ड्रा खेलना पड़ा।
मैड्रिड। रियाल मैड्रिड को भले ही चैंपियन्स लीग में खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा हो लेकिन टीम को एथलेटिक बिलबाओ के खिलाफ 1-1 से ड्रा खेलना पड़ा। एथलेटिक बिलबाओ ने इनाकी विलियम्स के गोल की बदौलत बढ़त बनाई जिससे एक समय जिनेदिन जिदान की टीम रीयाल हार की ओर बढ़ रही थी लेकिन दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 87वें मिनट में गोल दागकर टीम को बराबरी दिला दी।
📸 Estas fueron las mejores imágenes de nuestro encuentro frente al @AthleticClub. #RMLiga | #HalaMadrid pic.twitter.com/WhEvM1YNKz
— Real Madrid C.F. (@realmadrid) April 18, 2018
ला लीगा की अंक तालिका के शीर्ष पर अब बार्सीलोना की बढ़त 12 अंक की है। एटलेटिको मैड्रिड दूसरे नंबर पर है जबकि उससे तीन अंक पीछे रीयाल तीसरे नंबर पर है।
🏁 FP: #RealMadrid 1-1 @AthleticClub
— Real Madrid C.F. (@realmadrid) April 18, 2018
(@Cristiano 87'; Williams 14')#Emirates | #RMLiga pic.twitter.com/AYVUGaiBKI
अन्य न्यूज़