एथलेटिक बिलबाओ ने मैड्रिड को बराबरी पर रोका, तीसरे पायदान पर पहुंची रियाल

Ronaldo saves Real Madrid from home defeat to Athletic Bilbao
[email protected] । Apr 19 2018 10:20AM

रियाल मैड्रिड को भले ही चैंपियन्स लीग में खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा हो लेकिन टीम को एथलेटिक बिलबाओ के खिलाफ 1-1 से ड्रा खेलना पड़ा।

मैड्रिड। रियाल मैड्रिड को भले ही चैंपियन्स लीग में खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा हो लेकिन टीम को एथलेटिक बिलबाओ के खिलाफ 1-1 से ड्रा खेलना पड़ा। एथलेटिक बिलबाओ ने इनाकी विलियम्स के गोल की बदौलत बढ़त बनाई जिससे एक समय जिनेदिन जिदान की टीम रीयाल हार की ओर बढ़ रही थी लेकिन दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 87वें मिनट में गोल दागकर टीम को बराबरी दिला दी।

ला लीगा की अंक तालिका के शीर्ष पर अब बार्सीलोना की बढ़त 12 अंक की है। एटलेटिको मैड्रिड दूसरे नंबर पर है जबकि उससे तीन अंक पीछे रीयाल तीसरे नंबर पर है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़