फेडरर को बरसों से इस महान खिलाड़ी ने लिखा हैं ‘गुडलक’ खत

Rosewall''s ''good luck'' letters to Federer

हर आस्ट्रेलियाई ओपन के दौरान महान टेनिस खिलाड़ी केन रोसवाल एक भावभीना पत्र रोजर फेडरर के लिये लिखते हैं और उसे उनके लॉकर रूम में रखवाते हैं

मेलबर्न। हर आस्ट्रेलियाई ओपन के दौरान महान टेनिस खिलाड़ी केन रोसवाल एक भावभीना पत्र रोजर फेडरर के लिये लिखते हैं और उसे उनके लॉकर रूम में रखवाते हैं। यह छोटा सा कागज का टुकड़ा होता है जिस पर वे अपनी खूबसूरत लिखावट में छोटा सा नोट लिखकर वाचमैन को देते हैं। उन्होंने द आस्ट्रेलियन अखबार से कहा कि, ‘मैं छोटा सा पत्र लिखता हूं। गुड लक। उम्मीद है कि परिवार कुशल से होगा। बस इतना ही।’

उन्होंने कहा कि, ‘मेरे एक्रीडेशन पास से मैं ड्रेसिंग रूम में नहीं जा सकता। मैं उनकी निजता में खलल नहीं डालना चाहता इसलिये मैने पत्र लिखने का तरीका तलाशा।’ रोसवाल ने कहा कि वह कई बार फेडरर से मिल चुके हैं और वह उनके बड़े मुरीद हैं। उन्होंने कहा कि, ‘उनके लाखों प्रशंसक हैं जिनमें से मैं भी हूं। वह काफी समय से बड़े टूर्नामेंट जीत रहा है। अभी भी उनके भीतर काफी टेनिस बाकी है।’ रोसवाल ने 1972 में 37 बरस की उम्र में आस्ट्रेलियाई ओपन खिताब जीता था। फेडरर 36 साल की उम्र में अपना खिताब बरकरार रखने उतरेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़