आरएसपीबी ने सीनियर राष्ट्रीय हाकी चैंपियनशिप जीती

RSPB clinch National Hockey Championship
[email protected] । Jun 26 2017 2:12PM

आरएसपीबी ने रविवार को शूट आउट में पंजाब एवं सिंध बैंक को हराकर लगातार तीसरे साल हाकी इंडिया राष्ट्रीय सीनियर हाकी चैंपियनशिप 2017 (पुरुष) ए डिविजन का खिताब जीत लिया।

लखनऊ। रेलवे खेल संवर्द्धन बोर्ड (आरएसपीबी) ने रविवार को शूट आउट में पंजाब एवं सिंध बैंक को हराकर यहां लगातार तीसरे साल हाकी इंडिया राष्ट्रीय सीनियर हाकी चैंपियनशिप 2017 (पुरुष) ए डिविजन का खिताब जीत लिया। शूट आउट में आरएसपीबी ने 3-0 से जीत दर्ज की। निर्धारित समय के बाद दोनों टीमों 1-1 से बराबर थीं।

इससे पहले कांस्य पदक के प्ले आफ में हाकी पंजाब ने हाकी चंडीगढ़ को 2-1 से हराया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़