धावक उसेन बोल्ट ने 200 मीटर का खिताब जीता
धावक उसेन बोल्ट ने अगले महीने होने वाले रियो ओलंपिक के लिए अपनी दावेदारी बरकरार रखते हुए पुरूष 200 मीटर का खिताब जीता जबकि केंड्रा हैरिसन ने 100 मीटर बाधा दौड़ में 28 साल पुराना रिकार्ड तोड़ा।
लंदन। जमैका के महान फर्राटा धावक उसेन बोल्ट ने अगले महीने होने वाले रियो ओलंपिक के लिए अपनी दावेदारी बरकरार रखते हुए पुरूष 200 मीटर का खिताब जीता जबकि केंड्रा हैरिसन ने 100 मीटर बाधा दौड़ में 28 साल पुराना रिकार्ड तोड़ा। लंदन ओलंपिक के दौरान बोल्ट ने चार साल पहले जिस स्टेडियम में व्यक्तिगत ओलंपिक फर्राटा का ‘डबल’ और चार गुणा 100 मीटर का दूसरी बार स्वर्ण जीता था उसी ओलंपिक स्टेडियम में एनिवर्सिरी खेलों के पहले दिन इस दिग्गज धावक ने 40000 लोगों को निराश नहीं किया। इस महीने की शुरूआत में मांसपेशियो में चोट के कारण किंग्सटन में अपने देश के ओलंपिक ट्रायल से हटने वाले बोल्ट ने इस सत्र की अपनी पहली प्रतिस्पर्धी 200 मीटर रेस में 19.89 सेकेंड का समय लिया।
पनामा के अलोंसो एडवर्ड सत्र का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 20.04 सेकेंड के साथ दूसरे जबकि ब्रिटेन के एडम गेमिली 20.07 सेकेंड के साथ तीसरे स्थान पर रहे। दूसरी तरफ अमेरिकी ओलंपिक टीम में जगह नहीं बनाने वाली केंड्रा ने 100 मीटर महिला बाधा दौड़ के विश्व रिकार्ड में सुधार किया। बुल्गारिया की योरदांका डोनकोवा का 12.21 सेकेंड का रिकार्ड 1988 से कायम था लेकिन हैरिसन ने इसमें 0.01 सेकेंड का सुधार करते हुए खिताब जीता।
अन्य न्यूज़