एशियाई खेलों में स्वर्ण जीतने को बेकरार हूं: रूपिंदर पाल सिंह

Rupinder Pal Singh: I am confident of winning gold in Asian Games
[email protected] । Jul 24 2018 3:42PM

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला में शानदार वापसी से उत्साहित ड्रैग फ्लिकर रूपिंदर पाल सिंह ने कहा कि भारतीय हाकी टीम एशियाई खेलों में इस लय को कायम रखकर स्वर्ण पदक जीतना चाहेगी।

नयी दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला में शानदार वापसी से उत्साहित ड्रैग फ्लिकर रूपिंदर पाल सिंह ने कहा कि भारतीय हाकी टीम एशियाई खेलों में इस लय को कायम रखकर स्वर्ण पदक जीतना चाहेगी। रूपिंदर ने कहा, ‘राष्ट्रमंडल खेलों की रजत पदक विजेता न्यूजीलैंड जैसी टीम के खिलाफ खेलना मेरे लिये काफी अहम था । मैं चैम्पियंस ट्राफी नहीं खेल सका था तो जकार्ता में होने वाले एशियाई खेलों से पहले लय हासिल करनी थी।’

अप्रैल में राष्ट्रमंडल खेलों के बाद रूपिंदर हैमस्ट्रिंग चोट के कारण चैम्पियंस ट्राफी नहीं खेल सके थे जिसमें भारत उपविजेता रहा। रूपिंदर ने कहा, ‘टीवी पर टीम को खेलते देखना किसी भी खिलाड़ी के लिये निराशाजनक होता है लेकिन मुझे मैच फिट रहने के लिये रिहैबिलिटेशन कराना था ताकि एशियाई खेलों के लिये चयन को उपलब्ध रहूं।’

रूपिंदर ने बांग्लादेश के खिलाफ इस महीने चार अभ्यास मैच खेलकर 10 गोल किये। उसने दक्षिण कोरिया के खिलाफ दो अभ्यास मैचों में एक गोल दागा। न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला के बाद भारतीय खिलाड़ी एक सप्ताह के ब्रेक पर है और एक अगस्त को फिर शिविर में लौटेंगे। एशियाई खेलों में भारत को कोरिया, जापान, श्रीलंका, इंडोनेशिया और हांगकांग चीन के साथ पूल ए में रखा गया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़