रूसी बाबस्लेडर नादेज्दा सर्गेयेवा डोपिंग में पकड़ा गया: महासंघ

Russian Bobsledder Fails Doping Test
[email protected] । Feb 23 2018 5:35PM

रूसी बाबस्लेडर नादेज्दा सर्गेयेवा को प्योंगचांग में चल रहे शीतकालीन ओलंपिक खेलों के दौरान प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन का दोषी पाया गया है। रूस के बाबस्लेग महासंघ ने जानकारी दी।

मास्को। रूसी बाबस्लेडर नादेज्दा सर्गेयेवा को प्योंगचांग में चल रहे शीतकालीन ओलंपिक खेलों के दौरान प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन का दोषी पाया गया है। रूस के बाबस्लेग महासंघ ने जानकारी दी। महासंघ ने अपनी वेबसाइट पर जारी बयान में कहा, ‘‘रूसी टीम के पायलट नादेज्दा सर्गेयेवा का 18 फरवरी को किया गया डोपिंग परीक्षण दिल की बीमारी के लिये ली जाने वाली दवा के सेवन के लिये पाजीटिव पाया गया है। यह दवा प्रतिबंधित सूची में शामिल है।''

महासंघ के अनुसार इससे पहले 13 फरवरी को किया उनका परीक्षण नेगेटिव रहा था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़