गेंद से छेड़छाड़ मामले में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को दें समय: सचिन तेंदुलकर

Sachin Tendulkar Pleads With Public To Give Banned Trio Some Space
[email protected] । Mar 30 2018 10:54AM

दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट जगत से कहा किवे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और कैमरन बैनक्रोफ्ट को समय देंगे जिन्होंने गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में अपनी संलिप्तता के लिए माफी मांग है।

नयी दिल्ली। दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट जगत से कहा किवे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और कैमरन बैनक्रोफ्ट को समय देंगे जिन्होंने गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में अपनी संलिप्तता के लिए माफी मांग है। तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा, ‘उन्हें अपने किये पर पछतावा है और उन्हें अपने कृत्य केनतीजों के साथ रहना होगा। उनके परिवार के बारे में सोचें क्योंकि खिलाड़ियों के साथ उनके परिवार को भी यह झेलना होगा। अब समय आ गया है कि हम पीछे हटें और उन्हें थोड़ा समय दें।’

क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण की जांच के बाद स्मिथ और वार्नर को सभी अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से एक साल के लिये जबकि कैमरन बेनक्रोफ्ट को नौ महीने के लिये प्रतिबंधित किया। इसके अलावा स्मिथ प्रतिबंध खत्म होने के एक साल बाद तक टीम की कप्तानी नहीं कर पायेंगे जबकि वार्नर को यह जिम्मेदारी कभी नहीं दी जायेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़