रोजर फेडरर के जज्बे की तारीफ की सचिन तेंदुलकर ने

[email protected] । Jul 7 2016 10:57AM

भारतीय क्रिकेट स्टार सचिन तेंदुलकर ने रोजर फेडरर के जज्बे और आखिर तक हार नहीं मानने की भावना की जमकर तारीफ करते हुए इस स्विस स्टार को शुभकामनाएं दी।

लंदन। भारतीय क्रिकेट स्टार सचिन तेंदुलकर ने रोजर फेडरर के जज्बे और आखिर तक हार नहीं मानने की भावना की जमकर तारीफ करते हुए इस स्विस स्टार को शुभकामनाएं दी। फेडरर ने विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में पहले दो सेट गंवाने के बाद वापसी करके क्रोएशिया के मारिन सिलिच को 6-7, 4-6, 6-3, 7-6, 6-3 से हराया।

तेंदुलकर ने इस मैच के बाद ट्वीट किया, ‘‘पहले दो सेट गंवाने और फिर अपनी सर्विस पर 0-40 से पिछड़ने के बाद आपकी जबर्दस्त वापसी देखी। बेहतरीन वापसी और शानदार जज्बा। रोजर फेडरर आपको शुभकामनाएं।’’ तेंदुलकर अभी लंदन में हैं जहां उन्होंने अपने बायें घुटने का आपरेशन करवाया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़