ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग के लिए चैरिटी मैच में कोच होंगे सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर और वेस्टइंडीज के गेंदबाज कर्टनी वाल्श ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से प्रभावितों के लिये धनराशि जुटाने के लिये चैरिटी क्रिकेट मैच में रिकी पोंटिंग एकादश और शेन वार्न एकादश के कोच होंगे। क्रिकेट के सामाजिक सरोकार से जुड़े अहम दिन ‘द बिग अपील’ पर यह मैच खेला जा रहा है।
सिडनी। चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और वेस्टइंडीज के धुरंधर गेंदबाज कर्टनी वाल्श ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से प्रभावितों के लिये धनराशि जुटाने के लिये चैरिटी क्रिकेट मैच में रिकी पोंटिंग एकादश और शेन वार्न एकादश के कोच होंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अनुसार ‘बुशफायर क्रिकेट बैश’ आठ फरवरी को खेला जायेगा।
Cricket Australia: Indian legend Sachin Tendulkar and West Indies great Courtney Walsh will coach the Ponting XI and Warne XI respectively in the Bushfire Cricket Bash on Saturday, February 8. (file pics) pic.twitter.com/TfAJLAFRaY
— ANI (@ANI) January 21, 2020
क्रिकेट के सामाजिक सरोकार से जुड़े अहम दिन ‘द बिग अपील’ पर यह मैच खेला जा रहा है। तेंदुलकर और वाल्श इस मैच में रिकी पोंटिंग, शेन वार्न, जस्टिन लैंगर, एडम गिलक्रिस्ट, ब्रेट ली, शेन वाटसन, माइकल क्लार्क, एलेक्स ब्लैकवेल जैसे धुरंधरों की टीम के कोच होंगे। स्टीव वॉ और मेल जोंस भी टीमों से जुड़ेंगे।
इसे भी पढ़ें: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान भी हैं विराट कोहली के जबरा फैन, की जमकर तारीफ
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ केविन राबटर्स ने कहा ,‘‘हम सचिन और वाल्श का ऑस्ट्रेलिया में स्वागत करके सम्मानित महसूस कर रहे हैं। दोनेां बेहद सफल खिलाड़ी रहे हैं और हमें उनका बेताबी से इंतजार है। ’’इस मैच से होने वाली कमाई ऑस्ट्रेलियाई रेडक्रास को जायेगी। ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से 29 लोग मारे गए और 2000 से अधिक घर तहस नहस हो गए थे।
इसे भी देखें- Australia से मुकाबले के लिए कितनी तैयार है टीम, बता रहे हैं Virat Kohli
