तेंदुलकर के गुरु मंत्र से अगले विश्व कप में खेलूंगी: मिताली

Sachin Tendulkar to play with guru mantra in next world cup Mithali Raj

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने कहा कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने उन्हें अगले विश्व कप में भी देश का प्रतिनिधित्व करने के लिये कहा है जिसके बाद उन्होंने आगे खेलना जारी रखने का फैसला किया।

नयी दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने कहा कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने उन्हें अगले विश्व कप में भी देश का प्रतिनिधित्व करने के लिये कहा है जिसके बाद उन्होंने आगे खेलना जारी रखने का फैसला किया। ‘इंटरनेशनल डे ऑफ गर्ल चाइल्ड’ के मौके पर एक कार्यक्रम में पहुंची मिताली ने कहा, ‘‘ विश्व कप के दौरान जब मैंने 6000 रन का आंकड़ा पार किया तब सचिन ने मुझे शुभकामनाएं देने के अलावा कुछ ऐसा कहा कि जो मेरे दिमाग में बैठ गया।

सचिन ने मुझे कहा कि अभी रूकना नहीं है। अगर तुम्हें लगता है कि आने वाले कुछ वर्षों में तुम प्रदर्शन कर सकती हो तो खेलना जारी रखो। इंग्लैंड (विश्व कप के बाद) से वापस आने के बाद मैं 2021 विश्व कप के बारे में सोच रही थीं जो सचिन ने मुझे कहा था।’’ भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘ विश्व कप के फाइनल मैच से पहले मैं सचिन के पास गयी और मैंने उन्हें टीम के खिलाड़ियों की हौसला अफजाई के लिये कहा तो वह तुरंत तैयार हो गये और टीम को प्रेरित किया।’’

मिताली ने कहा, ‘‘ सचिन ने कई बार मुझे प्रेरणा दी है, उन्होंने कुछ साल पहले मुझे एक बल्ला दिया था जो मेरे लिये काफी भाग्यशाली था। मुझे याद है उससे मैंने बहुत सारे रन बनाये। वो बल्ला अब भी मेरे पास है। अब मैं अश्वस्त हूं कि सचिन मुझे और भी बल्ले देंगे।’’ इस मौके पर यहां मौजूद तेंदुलकर ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘‘ मैं नहीं चाहता हूं की आप अभी खेलना छोड़े इसलिये मैं बल्ला लेकर आया हूं। 2021 ज्यादा दूर नहीं है।’’ 

आईपीएल की तर्ज पर महिला क्रिकेट लीग के बारे में पूछे जाने पर मिताली ने कहा कि इसमें अभी थोड़ा समय लगेगा क्योंकि हमारे पास खिलाड़ियों का पूल नहीं है। मिताली ने कहा, ‘‘ महिलाओं के लिये आईपीएल की तरह लीग शुरू करना बहुत अच्छी बात होगी लेकिन मुझे लगता है कि इसमें दो-तीन साल और लगेंगे क्योंकि हमारे यहां घरेलू स्तर पर ऐसी लीग के लिये खिलाड़ियों का पूल नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ बीसीसीआई जमीनी स्तर पर खासकर स्कूल स्तर पर लड़कियों को क्रिकेट खेलने के लिये प्रोत्साहित कर रहा है।

एक दो साल में हमारे पास 40-50 खिलाड़ियों का पूल तैयार हो जायेगा जो ऐसे लीग के हिसाब से उस स्तर का क्रिकेट खेल सकते हैं। फिलहाल यह कोशिश होनी चाहिये की हम अपनी दूसरी स्तर की टीम को मजबूत बनायें क्योंकि आने वाले दिनों में महिला क्रिकेटर्स को काफी मैच खेलने हैं।’’

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़