तेंदुलकर ने मराठवाड़ा में अपने गोद लिये गांव का दौरा किया

Sachin Tendulkar visits his adopted village Donja in Marathwada

दिग्गज क्रिकेटर और राज्यसभा सदस्य सचिन तेंदुलकर ने महाराष्ट्र के मराठवाड़ा स्थित दोंजा गांव का दौरा किया। तेंदुलकर ने संसद आदर्श ग्राम योजना के तहत इस गांव को गोद ले रखा है।

उस्मानाबाद। दिग्गज क्रिकेटर और राज्यसभा सदस्य सचिन तेंदुलकर ने महाराष्ट्र के मराठवाड़ा स्थित दोंजा गांव का दौरा किया। तेंदुलकर ने संसद आदर्श ग्राम योजना के तहत इस गांव को गोद ले रखा है। तेंदुलकर के प्रवक्ता ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा कि उन्होंने गांव में आधारभूत ढांचे के विकास के लिये अपने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम कोष से चार करोड़ रूपये देने का वादा किया।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपके उत्साह और भावनाओं से उत्साहित हूं और उम्मीद है कि हम सभी गांव के विकास के लिये मिलकर काम कर सकते हैं। विकास कार्यों को लागू करने की शुरूआती चुनौती से हम पार पा चुके हैं और मुझे पूरा भरोसा है कि इसे अंजाम तक पहुंचाने के लिये तेजी से काम होगा। ’’दोंजा दूसरा गांव है जिसे तेंदुलकर ने इस कार्यक्रम के तहत गोद लिया है। उन्होंने आंध्र प्रदेश के पुत्तुमराजू कंदरिगा गांव को भी गोद ले रखा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़