पश्चिम रेलवे का चेहरा होंगे सचिन तेंदुलकर, महिला सुरक्षा पर करेंगे जागरूक

Sachin Tendulkar will be the face of West Railways
[email protected] । Jul 24 2018 9:43AM

पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अब पश्चिम रेलवे में महिला सुरक्षा , स्वच्छता और अतिक्रमण को लेकर जागरूकता अभियान का नेतृत्व करेंगे। पश्चिम रेलवे ने आज इस संबंध में घोषणा की।

मुंबई। पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अब पश्चिम रेलवे में महिला सुरक्षा , स्वच्छता और अतिक्रमण को लेकर जागरूकता अभियान का नेतृत्व करेंगे। पश्चिम रेलवे ने आज इस संबंध में घोषणा की। इससे पहले इसी तरह के जागरूकता अभियान के लिए हाल में मध्य रेल ने अमिताभ बच्चन को शामिल किया था। 

उल्लेखनीय है कि मुंबई की उपनगरीय रेल सेवा के दौरान अधिकतर लोगों की मौत के पीछे अहम वजह रेल पटरियों पर किया जाने वाला अतिक्रमण है और इसी को रोकने के लिए पश्चिम रेलवे ने तेंदुलकर को जागरूकता अभियान में शामिल किया है। 

तेंदुलकर इन मुद्दों पर लोगों को अब जागरूक करेंगे। पश्चिम रेलवे इससे पहले जैकी श्रॉफ , दिलजीत दोसांझ , जोया अख्तर और जॉन अब्राहम के साथ भी इस तरह के जागरूकता अभियान चला चुका है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़