बड़े मैच जीतने के लिये अपनी फिटनेस पर ध्यान लगा रहा हूं: साई प्रणीत

Sai Praneeth Focusing on fitness to win big games
[email protected] । Jun 29 2017 5:45PM

सिंगापुर ओपन और थाईलैंड ओपन में खिताबी जीत दर्ज करने वाले युवा बैडमिंटन खिलाड़ी बी साई प्रणीत का ध्यान अब बड़े मुकाबलों में लगातार जीत दर्ज करने के लिये अपनी फिटनेस में सुधार करने पर लगा हुआ है।

हैदराबाद। सिंगापुर ओपन और थाईलैंड ओपन में खिताबी जीत दर्ज करने वाले युवा बैडमिंटन खिलाड़ी बी साई प्रणीत का ध्यान अब बड़े मुकाबलों में लगातार जीत दर्ज करने के लिये अपनी फिटनेस में सुधार करने पर लगा हुआ है। उन्होंने कहा, 'मैं अपनी फिटनेस पर ध्यान लगा रहा हूं। मुझे लगता है कि यह मेरे गेम का सबसे अहम हिस्सा होगा क्योंकि फिटनेस काफी महत्वपूर्ण चीज है। स्ट्रोक खेलने में मुझे कोई दिक्कत नहीं है। मुझे लगता है कि अगर मैं अपनी फिटनेस पर ध्यान लगाउंगा तो मैं अपने लक्ष्य हासिल कर सकता हूं।' 

प्रणीत को इंडोनेशिया ओपन और आस्ट्रेलिया ओपन सुपर सीरीज विजेता किदाम्बी श्रीकांत के साथ इस हफ्ते यहां गोपीचंद अकादमी में सम्मानित किया गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़