साइना, श्रीकांत और सिंधू एशिया चैंपियनशिप के दूसरे दौर में

Saina Nehwal, PV Sindhu, Kidambi Srikanth advance after opening-round victories
[email protected] । Apr 25 2018 5:51PM

भारत के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ियों साइना नेहवाल, पीवी सिंधू और किदांबी श्रीकांत ने एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप में जीत के साथ शुरूआत करते हुए दूसरे दौर में जगह बनाई।

वुहान। भारत के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ियों साइना नेहवाल, पीवी सिंधू और किदांबी श्रीकांत ने एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप में आज यहां जीत के साथ शुरूआत करते हुए दूसरे दौर में जगह बनाई। साइन और सिंधू ने अपनी-अपनी प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ सीधे गेम में जीत दर्ज की जबकि श्रीकांत को पुरुष एकल के पहले दौर के मैच में काफी पसीना बहाना पड़ा। हाल में संपन्न गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली साइना ने महिला एकल में सिंगापुर की यिओ जिया मिन के खिलाफ 21-12 21-9 की आसान जीत दर्ज की जबकि सिंधू ने चीनी ताइपे की पाइ यू पो को 21-14 21-19 से हराया। सिंधू राष्ट्रमंडल खेलों के महिला एकल के फाइनल में साइना से हार गई थी। दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी साइना अगले दौर में चीन की गाओ फांग्जी से भिड़ेंगी जबकि ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता सिंधू को चीन की ही चेन शियाओशिन का सामना करना है।

शीर्ष वरीय और राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता श्रीकांत को हालांकि पुरुष एकल मैच में जापान के केंता निशिमोतो को 13-21 21-16 21-16 से हराने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। समीर वर्मा को सातवें वरीय चीनी ताइपे के चाउ टिएन चेन के खिलाफ 21-23 17-21 से हार का सामना करना पड़ा। अर्जुन एमआर और रामचंद्रन श्लोक की पुरुष युगल तथा मेघना जक्कमपुदी और पूर्विशा एस राम की महिला युगल जोड़ी भी दूसरे दौर में जगह बनाने में सफल रही। अर्जुन और श्लोक ने कोरिया के चुंग सियोक और किम डुकयोंग की जोड़ी को 25-23 23-21 से हराया जबकि मेघना और पूर्विशा ने ओंग रे नी और वोंग जिया यिंग क्रिस्टल की सिंगापुर की जोड़ी के खिलाफ कड़े मुकाबले में 14-21 22-20 21-17 से जीत दर्ज की। मिश्रित युगल में हालांकि सौरभ शर्मा और अनुष्का पारिख को किम वान हो और शिन स्युंग चान की कोरिया की जोड़ी के खिलाफ 17-21 14-21 से हार का सामना करना पड़ा जबकि वेंकट गौरव प्रसाद और जूही देवगन की जोड़ी भी ली चुन हेई रेगिनाल्ड और चाउ होई वा की जोड़ी के खिलाफ 11-21 13-21 से हार का सामना करना पड़ा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़