खेलगांव में पिता को प्रवेश ना मिलने से खफा हैं साइना नेहवाल

Saina Nehwal upset as her father was denied entry into CWG Games Village
[email protected] । Apr 3 2018 9:06AM

ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने दावा किया है कि राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारतीय टीम के अधिकारियों की सूची से उनके पिता हरवीर नेहवाल के नाम को हटा दिया गया है,

गोल्ड कोस्ट। ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने दावा किया है कि राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारतीय टीम के अधिकारियों की सूची से उनके पिता हरवीर नेहवाल के नाम को हटा दिया गया है, जिससे वह बड़ी स्पर्धा के शुरू होने से पहलेथोड़ी हताश हो गई हैं। खेल मंत्रालय ने साइना और रियो ओलंपिक में रजत पदक विजेता पीवी सिंधू के माता- पिता गोल्ड कोस्ट में होने वाले खेलों के लिए भारतीय दल का हिस्साबनाने की मंजूरी दे दी थी लेकिन सरकार उनकी यात्रा के खर्च को वहन नहीं करेगी।

साइना ने ट्विटर पर लिखा, ‘आश्चर्य की बात यह है कि जब हमने राष्ट्रमंडल खेल2018 के लिए भारत से यात्रा शुरू की तो मेरे पिता का नाम टीम के अधिकारी के रूप में शामिल था और मैंने इसके लिए पूरी राशि का भुगतान किया लेकिन जब हम खेल गांव में आए तो उनका नाम अधिकारियों की सूची में नहीं था।’ हताश साइनाने राष्ट्रमंडल खेल महासंघ को टैग करते हुए कहा कि मैचों के दौरान उनके लिए पिता का समर्थन महत्वपूर्ण है ।

उन्होंने लिखा, ‘मुझे उनके समर्थन की जरूरत है क्योंकि मैं नियमित रूप से उन्हें अपनी प्रतियोगिताओं के लिए ले जाती हूं। लेकिन मुझे समझ में नहीं आया रहा कि किसी ने इससे पहले मुझे यह सब क्यों नहीं बताया कि वह कहीं भी प्रवेश नहीं कर सकते #राष्ट्रमंडलखेल2018।’ लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली साइना ने2010 राष्ट्रमंडल खेल में स्वर्ण जीता था जबकि2014 में ग्लास्गो में चोटिल होने के कारण उनकी उम्मीदें टूट गयी थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़