भारत के रोहन बोपन्ना और सानिया मिर्जा सिनसिनाटी मास्टर्स से बाहर

Sania, Bopanna out of Cincinnati Masters
[email protected] । Aug 19 2017 6:36PM

भारत के रोहन बोपन्ना और सानिया मिर्जा सिनसिनाटी मास्टर्स टेनिस में अपने अपने जोड़ीदारों के साथ पुरुष और महिला युगल वर्ग में क्रमश: क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल से हार कर बाहर हो गये।

नयी दिल्ली। भारत के रोहन बोपन्ना और सानिया मिर्जा सिनसिनाटी मास्टर्स टेनिस में अपने अपने जोड़ीदारों के साथ पुरुष और महिला युगल वर्ग में क्रमश: क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल से हार कर बाहर हो गये। सातवीं वरीयता प्राप्त रोहन बोपन्ना और क्रोएशिया के इवान डोडिज को दूसरी वरीयता प्राप्त पोलैंड के लुकास्ज कुबोत और मार्सेलो मेलो की जोड़ी ने एक कड़े मुकाबले में हराया। एक घंटे और 36 मिनट तक चले इस मुकाबले में बोपन्ना और डोडिज को 1-6, 7-6, 7-10 से हार का सामना करना पड़ा।

डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट में महिला युगल मुकाबले में सानिया मिर्जा और चीन की शुआइ पेंग की जोड़ी सेमीफाइनल में ताइवान की ह्सी सू-वेई और रोमानिया की मोनिका निसुलेस्कु हार गयी। एक घंटे 33 मिनट तक चले इस मुकाबले में सानिया और पेंग सीधे सेटों में 4-6, 6-7 से हार कर फाइनल की दौड़ से बाहर हो गयीं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़