सानिया-स्ट्राइकोवा एपिया अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट फाइनल में हारी
सानिया मिर्जा और उनकी युगल जोड़ीदार बारबोरा स्ट्राइकोवा एपिया अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में हंगरी की टिमिया बाबोस और रूस की अनास्तासिया पावलुचेंकोवा से सीधे सेटों में हार गयी।
सिडनी। सानिया मिर्जा और उनकी युगल जोड़ीदार बारबोरा स्ट्राइकोवा एपिया अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में हंगरी की टिमिया बाबोस और रूस की अनास्तासिया पावलुचेंकोवा से सीधे सेटों में हार गयी। सानिया-स्ट्राइकोवा की शीर्ष वरीय जोड़ी को अपनी गैर वरीय प्रतिद्वंद्वी जोड़ी से एक घंटे 12 मिनट में 4-6 4-6 से पराजय मिली। सानिया-स्ट्राइकोवा 16 जनवरी से शुरू होने वाले आस्ट्रेलियाई ओपन से पहले इस साल इस टूर्नामेंट में पहली बार खेली हैं।
सानिया ने अमेरिका की बेथानी माटेक-सैंड्स से जोड़ी बनायी थी और पिछले हफ्ते ब्रिसबेन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट जीता है। शुरूआती सेट करीबी मुकाबला रहा जिसमें विजेता और हारने वाले में केवल एक अंक का अंतर था। भारत-चेक गणराज्य की जोड़ी ने 25 जबकि बाबोस और पावलुचेंकोवा ने 26 अंक जुटाये। दूसरे सेट में भी सानिया-स्ट्राइकोवा की जोड़ी अपने प्रतिद्वंद्वी के 30 अंक की तुलना में केवल 27 अंक ही जीत सकीं।
अन्य न्यूज़