सानिल शेट्टी ने विश्व में 22वें नंबर के कादरी को हराया

Sanil Shetty stuns World No. 22 Quadri as Falcons outclass Warriors 15-6
[email protected] । Jun 23 2018 12:14PM

भारत के सानिल शेट्टी ने सिएट अल्टीमेट टेबल टेनिस (यूटीटी) में विश्व के 22 वें नंबर अरुणा कादरी को हराकर उलटफेर किया।

नयी दिल्ली। भारत के सानिल शेट्टी ने सिएट अल्टीमेट टेबल टेनिस (यूटीटी) में विश्व के 22 वें नंबर अरुणा कादरी को हराकर उलटफेर किया। फाल्कन्स टीटीसी के शेट्टी वारियर्स टीटीसी अपने प्रतिद्वंद्वी कादरी से विश्व रैंकिंग में 88 स्थान नीचे हैं लेकिन उन्होंने तीसरे गेम में 7-10 से पिछड़ने के बाद वापसी करके यह मुकाबला 2-1 से जीता। 

त्यागराज स्टेडियम में दिन का पहला महिला एकल मुकाबला वारियर्स की पूजा तथा फाल्कंस की स्वीडिश खिलाड़ी मातिल्दा एकहोम के बीच हुआ। इसे मातिल्दा ने 3-0 से अपने नाम किया। इसके बाद सानिल ने सत्र की पहली जीत दर्ज की। बाद में उन्होंने बर्नाडेटे जोस के साथ मिलकर अचंता शरत कमल और सोफिया पोलचनोवा को 3-0 (11-4, 11-7, 11-9) से हराया। उनकी दो जीत से फाल्कन्स ने वारियर्स पर 8-1 से बढ़त बनायी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़