विजय हजारे ट्रॉफी: संजू सैमसन ने दोहरा शतक जड़ बनाया रिकॉर्ड

sanju-samson-records-double-century-kerala-beats-goa
[email protected] । Oct 13 2019 12:08PM

इस तरह गोवा संशोधित लक्ष्य से 104 रन से पीछे रह गया। एक अन्य मैच में झारखंड ने आंध्र को तीन विकेट से हराकर चार अंक हासिल किये जबकि सौराष्ट्र को कर्नाटक से आठ विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा।

बेंगलुरू। केरल ने विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के दोहरे शतक की बदौलत शनिवार को यहां विजय हजारे ट्राफी एलीट ग्रुप ए मैच में गोवा को 104 रन से शिकस्त दी। सैमसन ने महज 129 गेंद में नाबाद 212 रन की रिकार्ड पारी खेलकर बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टी20 के लिये अपना दावा मजबूत किया। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 21 चौके और 10 छक्के जमाये। वह लिस्ट ए क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले आठवें भारतीय हैं। उन्होंने विकेटकीपर के तौर पर लिस्ट ए मैचों में आबिद अली के सर्वश्रेष्ठ 209 रन के स्कोर को भी पीछे छोड़ा। 

इसे भी पढ़ें: भारत में मैचों के दौरान प्रशंसकों के सुरक्षा घेरा तोड़ने से नाराज सुनील गावस्कर

उनके दोहरे शतक से केरल ने 50 ओवर में तीन विकेट पर 377 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। फिर टीम ने गोवा के 153 रन तक तीन विकेट झटक लिये, जिसके बाद खराब मौसम से मैच रद्द कर दिया गया। इस तरह गोवा संशोधित लक्ष्य से 104 रन से पीछे रह गया। एक अन्य मैच में झारखंड ने आंध्र को तीन विकेट से हराकर चार अंक हासिल किये जबकि सौराष्ट्र को कर्नाटक से आठ विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़