पुरूष राष्ट्रीय शिविर के लिये चुने 55 खिलाड़ियों में शामिल सरदार सिंह
पूर्व कप्तान सरदार सिंह को भारतीय खेल प्राधिकरण में शुरू होने वाले पुरूष राष्ट्रीय शिविर के लिये हॉकी इंडिया द्वारा चुनी 55 सदस्यीय संभावित खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया।
बेंगलुरू। पूर्व कप्तान सरदार सिंह को भारतीय खेल प्राधिकरण में शुरू होने वाले पुरूष राष्ट्रीय शिविर के लिये हॉकी इंडिया द्वारा चुनी 55 सदस्यीय संभावित खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया। सरदार को राष्ट्रमंडल खेलों के लिये मनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली भारतीय हाकी टीम से बाहर रखा गया था, उन्हें संभावित खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया है जिसे छंटनी के बाद 48 खिलाड़ियों की कर दिया जायेगा। शिविर 18 मई को समाप्त होगा। इस सूची में वो सभी 18 खिलाड़ी शामिल हैं जो राष्ट्रमंडल खेलों से लौटी भारतीय पुरूष टीम का हिस्सा थे। टीम बिना पदक के लौटी थी और कांस्य पदक के प्ले आफ में इंग्लैंड से 1-2 से हारकर चौथे स्थान पर रही थी। फारवर्ड रमनदीप सिंह, डिफेंडर सुरेंदर कुमार, बीरेंद्र लकड़ा, दिपसन टिर्की और नीलम संजीप भी इन 55 खिलाड़ियों में शामिल हैं जिसमें सीनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप (ए और बी डिवीजन) में शानदार प्रदर्शन करने वाले घरेलू सर्किट के खिलाड़ी भी मौजूद हैं।
मुख्य कोच सोर्ड मारिने ने कहा, ‘‘राष्ट्रमंडल खेलों में हमने ऐसे प्रदर्शन की उम्मीद नहीं की थी लेकिन वहां हमने जो सबक लिया है, उसका इस्तेमाल भविष्य की तैयारियों में करेंगे। टीम और कोचिंग स्टाफ को खिलाड़ियों पर भरोसा है और हम सभी जानते हैं कि हमें कुछ क्षेत्रों में सुधार करना होगा।’’ इन 55 संभावित खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है।
गोलकीपर: पी आर श्रीजेश, सूरज करकेरा, कृष्ण बी पाठक, विकास दहिया, जगदीप दयाल।
डिफेंडर: रुपिंदर पाल सिंह, हरमनप्रीत सिंह, गुरिंदर सिंह, कोथाजीत सिंह, वरुण कुमार, सुरेंदर कुमार, अमित रोहिदास, बीरेंद्र लाकड़ा, दीपसन टिर्की, नीलम संजीप, जर्मनप्रीत सिंह, गुरजिंदर सिंह, अमित गौड़ा, परदीप मोर, आनंद लाकड़ा।
मिडफील्डर: मनप्रीत सिंह, चिंगलेनसाना सिंह, विवेक सागर प्रसाद, सुमित, सिमरनजीत सिंह, नीलकांत शर्मा, ललित उपाध्याय, सरदार सिंह, हार्दिक सिंह, मनप्रीत (जूनियर), सोमजीत, राज कुमार पाल, आमोन मिराश टिर्की, धरमिंदर सिंह, वी वीरथामिजान।
फारवर्ड: आकाशदीप सिंह, मनदीप सिंह, गुरजांत सिंह, रमनदीप सिंह, एसवी सुनील, दिलप्रीत सिंह, सुमित कुमार, मोहम्मद उमर, अबहरन सुदेव, मोहम्मद रहील, परदीप सिंह, अजय यादव, अरमान कुरैशी, सुखजीत सिंह, गगनदीप सिंह (सीनियर), हरीश मुतागर, अभिलाश स्टालिन सी, कार्तिक यादव , प्ररवाकर मिंज, मनिंदरजीत सिंह।
अन्य न्यूज़