एशियाई खेलों का दैनिक भत्ता केरल बाढ़ पीड़ितों को दान देंगी सीमा पूनिया

seema-to-donate-asiad-pocket-money-for-kerala-flood-victims-asks-others-to-do-same
[email protected] । Aug 31 2018 8:37AM

एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता चक्का फेंक खिलाड़ी सीमा पूनिया इन खेलों का 700 डालर का अपना पूरा दैनिक भत्ता और अतिरिक्त एक लाख रुपये केरल के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए देंगी।

जकार्ता। एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता चक्का फेंक खिलाड़ी सीमा पूनिया इन खेलों का 700 डालर का अपना पूरा दैनिक भत्ता और अतिरिक्त एक लाख रुपये केरल के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए देंगी। पैंतीस साल की सीमा 2014 में जीतने अपने स्वर्ण पदक का बचाव नहीं कर पाई और उन्हें 62 .26 मीटर के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

सीमा ने अन्य खिलाड़ियों से भी अपील की कि वे विनाशकारी बाढ़ से पीड़ित केरल के लोगों की मदद के लिए दान दें। सीमा ने अपनी स्पर्धा के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘मैंने अपना दैनिक भत्ता और साथ ही एक लाख रुपये केरल बाढ़ पीड़ितों को देने का फैसला किया है। उन्हें काफी कुछ भुगतना पड़ा है। मैं वहां जाकर उन लोगों की सेवा करने का प्रयास करना चाहती हूं।’

उन्होंने कहा, ‘मैं सभी भारतीय खिलाड़ियों से भी अपील करती हूं कि वे पीड़ितों की मदद के लिए कम से कम अपने आधे भत्ते दान में दें।’ हरियाणा की इस खिलाड़ी ने कहा कि उनके बायें पैर की हड्डी बढ़ रही है और केरल से वापस लौटने के बाद वह सर्जरी कराएंगी। उन्होंने कहा कि यह समस्या राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान सामने आई थी लेकिन यह काफी खराब स्थिति नहीं थी। लेकिन अब सर्जरी की जरूरत है। आज भी मुझे दर्द हो रहा था लेकिन यह मेरे प्रदर्शन का कारण नहीं है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़