सहवाग, अफरीदी और मैकुलम होंगे टी10 लीग के आइकन

sehwag-afridi-and-mccullum-will-get-t-10-league-icons
[email protected] । Oct 3 2018 5:48PM

इस लीग को आईसीसी और ईसीबी की मान्यता प्राप्त है। लीग में दस दिन के भीतर 29 मैच खेले जायेंगे जबकि पिछले साल यह टूर्नामेंट चार दिन का ही था।

दुबई। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को 23 नवंबर से शुरू हो रही दुनिया की पहली दस ओवरों की लीग के आइकन में चुना गया है। सहवाग के अलावा पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी और न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम भी टूर्नामेंट के दूसरे सत्र में आइकल चुने गए हैं । इस लीग को आईसीसी और ईसीबी की मान्यता प्राप्त है। लीग में दस दिन के भीतर 29 मैच खेले जायेंगे जबकि पिछले साल यह टूर्नामेंट चार दिन का ही था।

टी10 लीग में रोशन महानामा और वसीम अकरम को तकनीकी समिति और प्रतिभा तलाश कार्यक्रम का निदेशक चुना गया। इसमें आठ टीमें केरला किंग्स, पंजाब लीजैंड्स, मराठा अरेबियंस, बंगाल टाइगर्स, कराचियंस, राजपूत्स, नार्दर्न वारियर्स और पखतून्स भाग लेंगी । इस साल कराचियंस और नार्दर्न वारियर्स पहली बार खेलेंगी। इसमें शेन वाटसन, शाहिद अफरीदी, इयोन मोर्गन, रशीद खान, शोएब मलिक, सुनील नारायण, डेरेन सैमी जैसे कई नामचीन खिलाड़ी नजर आयेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़