औपचारिकता के मैच में आस्ट्रेलिया से खेलेगी भारतीय महिला टीम

semifinals-berth-in-bag-india-and-australia-face-off-in-inconsequential-game
[email protected] । Nov 16 2018 5:22PM

शानदार फार्म में चल रही भारतीय टीम आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के अपने सबसे कठिन मुकाबले में शनिवार को आस्ट्रेलिया से खेलेगी हालांकि दोनों टीमों के लिये मुकाबला औपचारिकता का ही है।

प्रोविडेंस (गयाना)। शानदार फार्म में चल रही भारतीय टीम आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के अपने सबसे कठिन मुकाबले में शनिवार को आस्ट्रेलिया से खेलेगी हालांकि दोनों टीमों के लिये मुकाबला औपचारिकता का ही है। खिताब के प्रबल दावेदार भारत और आस्ट्रेलिया ने एक एक मैच बाकी रहते ही सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। अब शनिवार के मैच की कोई अहमियत नहीं रह गई है लेकिन भारत को बखूबी पता है कि अपने से बेहतर टीम को हराने से सेमीफाइनल में उसका मनोबल बढेगा। दोनों टीमों ने अभी तक तीनों मैच जीते हैं और अगले राउंड राबिन मैच में एक और जीत से हौसला काफी बढेगा। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक जमाकर अपने इरादे जाहिर कर दिये थे। अनुभवी मिताली राज ने दो अर्धशतक जमाकर साबित कर दिया कि अनुभव का कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने ये पारियां ऐसे समय में खेली जब टीम को इनकी सख्त जरूरत थी।

हरमनप्रीत की आठ छक्कों से सजी शतकीय पारी को बरसों तक याद रखा जायेगा। वहीं मिताली ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अर्धशतक बनाकर टीम को जीत दिलाई। आयरलैंड के खिलाफ मैच से पहले हुई बारिश ने परेशान किया लेकिन मिताली ने अपना 17वां टी20 अर्धशतक बनाकर पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाई। इसके बाद स्पिनरों ने आयरलैंड के बल्लेबाजों पर दबाव बनाकर भारत को आसान जीत दिलाई। भारत आयरलैंड को 52 रन से हराकर अंतिम चार में पहुंचा है। भारत और आस्ट्रेलिया ग्रुप बी में शीर्ष दो स्थान पर रहे जबकि न्यूजीलैंड और पाकिस्तान बाहर हो गए। आस्ट्रेलियाई टीम भी शानदार फार्म में है जिसने पहले मैच में पाकिस्तान को 52 रन से हराया। इसके बाद आयरलैंड को नौ विकेट से और न्यूजीलैंड को 33 रन से शिकस्त दी। मेग लानिंग की टीम में यूं तो कई मैच विनर हैं लेकिन विकेटकीपर एलिसा हीली शानदार फार्म में है। वह पिछली आठ पारियों में छह अर्धशतक बना चुकी है।

टीमें:

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, मिताली राज, जेमिमा रौद्रिगेज, वेदा कृष्णामूर्ति, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया, पूनम यादव, राधा यादव, अनुजा पाटिल, एकता बिष्ट, डायलान हेमलता, मानसी जोशी, पूजा वस्त्रकार, अरूंधति रेड्डी।

आस्ट्रेलिया: मेग लानिंग (कप्तान), रशेल हैंस, निकोल बोल्टन, एशले गार्डनर, एलिसा हीली, डेलिसा किमिंस, सोफी मोलिने, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, मेगान शट, एलिसे विलानी, टायला वी, जार्जिया वारेहम, निकोला कारे।

मैच का समय: रात 8–30 से।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़