फ्रेंच ओपन से बाहर होने के बाद सेरेना के भविष्य पर प्रश्नचिन्ह

serena-s-future-question-marks-after-being-out-of-the-french-open

सेरेना को अमेरिका की ही सोफिया केनिन ने 6 . 2, 7 . 5 से मात दी । इसके साथ ही मार्गरेट कोर्ट के 24 ग्रैंडस्लैम खिताब के रिकार्ड की बराबरी के लिये अब उन्हें कुछ और इंतजार करना होगा

पेरिस। रिकॉर्ड की बराबरी करने वाला 24वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने का सेरेना विलियम्स का सपना फिर टूट गया जब फ्रेंच ओपन के तीसरे ही दौर में उन्हें अप्रत्याशित पराजय झेलनी पड़ी।

सेरेना को अमेरिका की ही सोफिया केनिन ने 6 . 2, 7 . 5 से मात दी । इसके साथ ही मार्गरेट कोर्ट के 24 ग्रैंडस्लैम खिताब के रिकार्ड की बराबरी के लिये अब उन्हें कुछ और इंतजार करना होगा ।

इसे भी पढ़ें: कर्बर उलटफेर का शिकार, फेडरर ने चार साल बाद जीत से की वापसी

सेरेना सितंबर में 38 बरस की हो जायेंगी। उन्होंने 23वां ग्रैंडस्लैम जनवरी 2017 में जीता था जब वह गर्भवती थी। इस साल आस्ट्रेलियाई ओपन के बाद से तीन टूर्नामेंट में वह फिनिश नहीं कर सकी । इंडियन वेल्स के तीसरे दौर में वह रिटायर हो गई जबकि मियामी और रोम में चोट के कारण उन्हें पीछे हटना पड़ा।अब वह जुलाई में विम्बलडन में कोर्ट के रिकार्ड की बराबरी की कोशिश करेगी। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़