भारत के सात मुक्केबाज एशियाई युवा चैंपियनशिप के फाइनल्स में पहुंचे

seven-boxers-from-india-reached-the-finals-of-the-asian-youth-championship
[email protected] । Nov 17 2019 3:23PM

अरूधंति चौधरी (69 किग्रा), कोमलप्रीत कौर (81 किग्रा से अधिक) और जैसमीन (57 किग्रा) ने महिला ड्रा में कांस्य पदक से संतोष किये। पुरूष वर्ग में सतेंदर सिंह (91 किग्रा) और अमन (91 किग्रा से अधिक) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

उलानबटोर (मंगोलिया)। भारत के सात मुक्केबाजों - दो पुरूष और पांच महिलाओं - ने शनिवार को यहां एशियाई युवा चैम्पियनशिप के फाइनल्स में प्रवेश किया। पुरूषों में सेलाय सॉय (49 किग्रा) और अंकित नरवाल (60 किग्रा) जीत के साथ खिताबी भिड़ंत में पहुंचे जबकि महिलाओं में नाओरेम चानू (51 किग्रा), विंका (64 किग्रा), सनामाचा चानू (75 किग्रा), पूनम (54 किग्रा) और सुषमा (81 किग्रा) ने फाइनल में जगह सुनिश्चित की। 

इसे भी पढ़ें: खुद की पहचान बनाने के जज्बे ने मंजू रानी को सफल बनाया

अरूधंति चौधरी (69 किग्रा), कोमलप्रीत कौर (81 किग्रा से अधिक) और जैसमीन (57 किग्रा) ने महिला ड्रा में कांस्य पदक से संतोष किये। पुरूष वर्ग में सतेंदर सिंह (91 किग्रा) और अमन (91 किग्रा से अधिक) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सेलाय सॉय ने जापान के कुसुके तकामी को जबकि अंकित ने थाईलैंड के ताखुई नोफार्ट को शिकस्त दी। नाओरेम चानू ने चीन की जुआन झाओ, सनामाचा चानू ने चीनी मुक्केबाज को पराजित किया। विंका ने कजाखस्तान की अस्कर बालजान का सफर समाप्त किया जबकि सुषमा ने स्थानीय प्रबल दावेदार बेसेबाएवा माएवा को हराया। पूनम ने भी घरेलू मुक्केबाज जोलजारगल बातूर को मात दी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़