नदीम ने लिस्ट-ए में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का विश्व रिकार्ड बनाया

shahbaz-nadeem-breaks-list-a-bowling-world-record
[email protected] । Sep 20 2018 1:17PM

झारखंड के स्पिनर शाहबाज नदीम ने गुरुवार को विजय हजारे ट्राफी में राजस्थान के खिलाफ खेलते हुए 10 रन पर आठ विकेट चटकाकर लिस्ट ए क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का दो दशक पुराना विश्व रिकार्ड तोड़ा।

चेन्नई। झारखंड के स्पिनर शाहबाज नदीम ने गुरुवार को विजय हजारे ट्राफी में राजस्थान के खिलाफ खेलते हुए 10 रन पर आठ विकेट चटकाकर लिस्ट ए क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का दो दशक पुराना विश्व रिकार्ड तोड़ा। भारतीय राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने की दावेदारी पेश कर रहे बायें हाथ के स्पिनर नदीम की उम्दा गेंदबाजी के सामने राजस्थान की टीम 28 –3 ओवर में 73 रन पर ढेर हो गई। नदीम ने 10 ओवर में चार मेडन फेंकते हुए 10 रन देकर आठ विकेट हासिल किए।

लिस्ट ए क्रिकेट में इससे पहले का विश्व रिकार्ड भी भारत के ही बायें हाथ के स्पिनर राहुल संघवी के नाम था जिन्होंने 1997-98 में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ दिल्ली की ओर से खेलते हुए 15 रन देकर आठ विकेट चटकाए थे। संघवी भारत की ओर से एकमात्र टेस्ट 2001 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले। नदीम ने अब तक 99 प्रथम श्रेणी मैचों में 29 –74 की औसत से 375 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने 87 लिस्ट ए मैचों में 124 विकेट जबकि 109 टी20 मैचों में 89 विकेट हासिल किए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़