पाकिस्तान कश्मीर की चिंता छोड़े, पहले खुद को संभालेः शाहिद अफरीदी

shahid-afridi-big-statement-on-kashmir

शाहिद अफरीदी ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि पाकिस्तान को कश्मीर की चिंता नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान अपने चार प्रांतों की तो ठीक से सुरक्षा कर नहीं पा रहा है वह कश्मीर का क्या हित कर पायेगा।

पाकिस्तान के आलराउंडर क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि पाकिस्तान को कश्मीर की चिंता नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान अपने चार प्रांतों की तो ठीक से सुरक्षा कर नहीं पा रहा है वह कश्मीर का क्या हित कर पायेगा। अफरीदी ने कहा कि पाकिस्तान पहले अपने देश को और लोगों को संभाल ले उसके बाद कश्मीर की चिंता करे। दरअसल अफरीदी का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह कह रहे हैं कि पाकिस्तान को कश्मीर नहीं चाहिए, लेकिन भारत को भी कश्मीर नहीं दिया जाये और उसे अलग देश बनने दिया जाये।

अफरीदी ने कहा कि कश्मीर में इंसानियत जिंदा रहनी चाहिए जो लोग मर रहे हैं वह तो नहीं होना चाहिए। कश्मीर को अपने आप में रहने दो। उन्होंने कहा कि चाहे लोग किसी भी धर्म के हों अगर वह मरते हैं तो तकलीफ होती है।

अफरीदी इससे पहले भी कश्मीर पर बयान देकर विवादों में फंस चुके हैं। इस साल अप्रैल में उन्होंने एक ट्वीट में लिखा था कि भारत अधिकृत कश्मीर में आजादी की आवाज उठाने वाले निर्दोषों को दमनकारी शासन द्वारा मार दिया जाता है। ''हैरान हूं कि संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठन कहां हैं।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़