विश्व कप 2019 में शीर्ष तीन दावेदारों में शामिल होगा पाक: अफरीदी

[email protected] । Jun 19 2017 5:58PM

पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का मानना है कि चैम्पियंस ट्राफी में बेहतरीन जीत के बाद पाकिस्तान 2019 एकदिवसीय विश्व कप में खिताब का प्रबल दावेदार बन गया है।

लंदन। पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का मानना है कि चैम्पियंस ट्राफी में बेहतरीन जीत के बाद पाकिस्तान 2019 एकदिवसीय विश्व कप में खिताब का प्रबल दावेदार बन गया है। पाकिस्तान ने कल फाइनल में भारत को 180 रन से हराकर पहली बार चैम्पियंस ट्राफी का खिताब जीता। अफरीदी ने आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने कालम में लिखा, 'यह एक ऐसी जीत है जिसे पाकिस्तान के प्रशंसक लंबे समय तक याद रखेंगे। पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने जबर्दस्त वापसी की और कोई उम्मीद नहीं होने के बाद चैम्पियन बनें। टीम ने जिस तरह मैच जीता वह काफी प्रभावी था।'

उन्होंने कहा, 'मैंने बेहद कम देखा है कि पाकिस्तान ने इस तरह दबदबे के साथ टूर्नामेंट के फाइनल में प्रदर्शन किया हो और प्रबल दावेदार भारत को हराना सुखद आश्चर्य है।' अफरीदी ने कहा, 'पाकिस्तान के पास हालांकि ऐसी टीम है जो इंग्लैंड में 2019 विश्व कप तक शीर्ष तीन टीमों में विकसित हो सकती है।'

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़