शकिबुल हसन को करारा झटका, नहीं खेल पायेंगे न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला

shakibul-hassan-ruled-out-of-newzeeland-odis

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इस हरफनमौला खिलाड़ी के चोटिल होने की जानकारी दी। बीसीबी के अनुसार बांग्लादेश प्रीमियर लीग टी20 टूर्नामेंट के छठे सत्र के फाइनल में शुक्रवार को बल्लेबाजी करते हुए उनके बायें हाथ की अंगुली में चोट लग गयी।

ढाका। आल राउंडर शकिबुल हसन के अंगुली में फ्रेक्चर होने से बांग्लादेश को अगले हफ्ते से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला से पहले करारा झटका लगा। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इस हरफनमौला खिलाड़ी के चोटिल होने की जानकारी दी। बीसीबी के अनुसार बांग्लादेश प्रीमियर लीग टी20 टूर्नामेंट के छठे सत्र के फाइनल में शुक्रवार को बल्लेबाजी करते हुए उनके बायें हाथ की अंगुली में चोट लग गयी। 

यह भी देखे: न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद बोले रोहित, 8 बल्लेबाजों के साथ करना चाहिए था सामना

बीसीबी के वरिष्ठ फिजियो देबाशीष चौधरी ने कहा, ‘‘मैच के बाद एक्स रे में इस फ्रेक्चर की पुष्टि हुई और अंगुली करीब तीन हफ्ते तक काम नहीं कर पायेगी। ’’बांग्लादेश की टीम इस दोरे पर तीन वनडे और तीन टेस्ट मैच खेलेगी। इससे पहले तेज गेंदबाज तास्किन अहमद भी लिगामेंट में चोट लगने के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गये थे। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़