शमी ने आईपीएल में नहीं खेलने के लिये भरपाई की

[email protected] । Jul 11 2016 4:57PM

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को घुटने की चोट के कारण 2015 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सत्र में नहीं खेलने के लिये पिछले महीने 2.2 करोड़ से ज्यादा रूपये के मुआवजे की भरपाई करनी पड़ी।

मुंबई। भारत और बंगाल के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को घुटने की चोट के कारण 2015 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सत्र में नहीं खेलने के लिये पिछले महीने 2.2 करोड़ से ज्यादा रूपये के मुआवजे की भरपाई करनी पड़ी जबकि वह आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में हुए विश्व कप में खेले थे। बीसीसीआई डाट टीवी पर उपलब्ध बीसीसीआई की 25 लाख रूपये से उपर के भुगतान की जून 2016 की रिपोर्ट के अनुसार शमी को आईपीएल 2015 सत्र में चोट के कारण नहीं खेलने के लिये 2,23,12,500 रूपये की भरपाई करनी पड़ी। शमी 2015 में आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में हुए पूरे विश्व कप में खेले थे और दर्द के बावजूद आस्ट्रेलिया में इससे पहले हुई टेस्ट सीरीज में भी खेले थे।

उन्होंने भारतीय टीम को विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभायी थी। चोट के बावजूद खेलने के फैसले का उन्हें नुकसान हुआ क्योंकि इसके कारण वह 2015 आईपीएल सत्र में नहीं खेले थे और तब उन्होंने सर्जरी करायी थी। बीसीसीआई ने अब उत्तर प्रदेश में जन्में इस तेज गेंदबाज से इसका मुआवजा लिया। विश्व कप में उन्होंने पांच मैचों में 17 विकेट चटकाये थे और टूर्नामेंट के पांचवें सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे थे।

जब भारतीय टीम ने इस साल के शुरू में आस्ट्रेलिया का दौरा किया था, तब शमी को हैमस्ट्रिंग चोट लग गयी थी और वह एशिया कप टी20 चैम्पियनशिप में भी नहीं खेले थे। अब वह वेस्टइंडीज जाने वाली विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम के सदस्य हैं जो चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेगी। बीसीसीआई ने अन्य जो जानकारियां दी हैं, उसमें इस साल के आईपीएल में अधिकारियों को दी जानी वाली मैच फीस का ब्यौरा है। इस सूची में पूर्व टेस्ट तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ (26 लाख रूपये) और केरल के पूर्व रणजी ट्राफी लेग स्पिनर के एन अनंतपद्मनाभन (26 लाख) शामिल हैं। बीसीसीआई से मान्यता प्राप्त कई क्रिकेट संघों को 25 लाख रूपये से ऊपर का भुगतान दिया गया है जिसमें स्थायी टेस्ट केंद्र मुंबई क्रिकेट संघ, बंगाल क्रिकेट संघ और तमिलनाडु क्रिकेट संघ शामिल हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़