शमी ने विराट कोहली की रणनीति का समर्थन किया

[email protected] । Aug 8 2016 4:44PM

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पांच विशेषज्ञ गेंदबाज भारत के जीत का मार्ग प्रशस्त नहीं कर सके लेकिन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कप्तान विराट कोहली की इस रणनीति का यह कहते हुए समर्थन किया है।

सेंट लूसिया। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पांच विशेषज्ञ गेंदबाज भारत के जीत का मार्ग प्रशस्त नहीं कर सके लेकिन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कप्तान विराट कोहली की इस रणनीति का यह कहते हुए समर्थन किया है कि यह गेंदबाजों को अधिक मारक बनाता है। बुधवार को दूसरे टेस्ट के खत्म होने के तीन दिन के अंतराल के बाद भारतीय खिलाड़ी रविवार को डेरेन सैमी स्टेडियम में अभ्यास करने के लिए उतरे। इसके बाद शमी ने पांच गेंदबाजों के साथ उतरने को अहम बताया। जमैका में वेस्टइंडीज के भारत से जीत छीन लेने के संदर्भ में उन्होंने कहा कि पुछल्ले बल्लेबाजों को आउट करने पर ध्यान देने की जरूरत है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टेस्ट कल से शुरू होगा। शमी ने कहा, ‘‘बतौर तेज गेंदबाज आपको अधिक समय और आराम मिलता है, जो कि अहम है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर टीम में पांच गेंदबाज हैं और अगर आप चार-पांच ओवर का एक स्पैल करते हैं तो उसके बाद 8-10 ओवर का आराम मिल सकता है। इसके बाद वापस गेंदबाजी आक्रमण पर लौटने पर आपकी लय बेहतर होती है और आप कोशिश कर सकते हैं। यह बहुत अच्छी चीज है कि अंतिम एकादश में हमारे पास दो अच्छे स्पिनर और तीन तेज गेंदबाज हैं। यह अच्छा संयोजन है और हम इसे जारी रखना चाहेंगे।’’ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में चौथे दिन 48 रन पर वेस्टइंडीज के चार विकेट गिराने के बावजूद भारत पांचवें दिन छह विकेट लेने में विफल रहा। हालांकि शमी ने गेंदबाजी आक्रमण का बचाव किया।

उन्होंने कहा, ''परिस्थितियां बल्लेबाजी के अनुकूल थीं और दूसरी पारी के लिए हमें उनकी तारीफ करनी चाहिए। हमारी कोशिश होगी कि वे इसे दोहरा नहीं पाये साथ ही हम अपना मनोबल ऊंचा रखेंगे क्योंकि हम अगला टेस्ट जीतने के लिए उतरेंगे।’’ घुटने की चोट के कारण लगभग 18 महीने तक क्रिकेट से दूर रहे शमी ने शानदार वापसी की है। उन्होंने पहले दो मैचों की चार पारियों में 24–62 की औसत से अब तक आठ विकेट चटकाये हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़