शान टैट ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लिया

[email protected] । Mar 27 2017 4:10PM

आस्ट्रेलिया के शान टैट ने अपने चोटों से भरे कॅरियर को अलविदा कह दिया। उन्हें लगता है कि अब उम्र उन पर हावी होने लगी है। दुनिया के तेज गेंदबाजों में से एक टैट ने आस्ट्रेलिया के अंतिम मैच जनवरी 2016 में खेला था।

मेलबर्न। आस्ट्रेलिया के शान टैट ने अपने चोटों से भरे कॅरियर को अलविदा कह दिया। उन्हें लगता है कि अब उम्र उन पर हावी होने लगी है। दुनिया के तेज गेंदबाजों में से एक टैट ने आस्ट्रेलिया के अंतिम मैच जनवरी 2016 में खेला था। उन्होंने कहा कि अब उन्हें महसूस होने लगा है कि उम्र का असर उनके शरीर पर हो रहा है। इस 34 वर्षीय खिलाड़ी ने हाल में ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया कार्ड भी हासिल किया है। उन्होंने क्रिकेट डाट काम डाट एयू से कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मैं दो साल और खेलना चाहता था, भले ही यह ब्रिटेन में हो या यहां।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘मैं जानता था कि उम्र बढ़ने के साथ युवा खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा करना हमेशा ही मुश्किल होगा। मैं 34 साल का हूं और मुझे लगता है कि जब आप जितना चाहते हो, मैदान पर उतना योगदान नहीं दे पा रहे हो तो समझो संन्यास लेने का समय आ गया है।'’ टैट ने अपने 15 साल के कॅरियर में केवल तीन टेस्ट खेले हैं। इसके अलावा वह 35 वनडे और 12 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। उन्होंने कहा कि बिग बैश में साधारण प्रदर्शन के बाद उन्होंने संन्यास लेने का फैसला किया। टैट ने कहा, ‘‘मैं नहीं जानता था कि यह इतना मुश्किल होगा जितना इस साल (होबार्ट हरिकेन्स के साथ) हुआ। कोहनी की चोट के कारण नहीं खेल पाना और टीम से बाहर रहना––तो स्पष्ट है कि क्रिकेट खेलना जारी रखने का कोई मतलब नहीं है। एक साल और खेलना अच्छा होता, लेकिन और सर्जरी कराकर 35 साल की उम्र में खेलने का कोई मतलब नहीं है।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़