कैरोलिन गार्सिया ने मारिया शारापोवा को पहले दौर में हराया

Sharapova dumped out by Garcia in Stuttgart first round
[email protected] । Apr 25 2018 11:35AM

मारिया शारापोवा को स्टुटगार्ट ग्रां प्री के पहले दौर में फ्रांस की छठी वरीय कैरोलिन गार्सिया के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा।

स्टुटगार्ट। मारिया शारापोवा को स्टुटगार्ट ग्रां प्री के पहले दौर में फ्रांस की छठी वरीय कैरोलिन गार्सिया के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा। गार्सिया ने पहला सेट गंवाने के बाद जोरदार वापसी करते हुए शारापोवा को 3-6, 7-6, 6-4 से हराया।

पांच बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन शारापोवा ने मैच के बाद कहा, ‘यह वो नतीजा नहीं है जो मैं चाहती थी लेकिन मैं इस मैच के सकारात्मक पक्षों पर ध्यान दूंगी। मैं पिछले कुछ हफ्तों से नहीं खेली थी लेकिन मैंने ठोस खेल दिखाया और सही चीजें की।’ गार्सिया अगले दौर में उक्रेन की क्वालीफायर मार्ता कोस्त्युक से भिड़ेंगी जिन्होंने एंटोनिया लोटनर को 6-4, 6-1 से हराया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़