आस्ट्रेलिया दौरे से पहले धवन का फार्म में लौटना महत्वपूर्ण: रोहित

shikhar-dhawan-return-to-form-was-important-ahead-of-australia-tour-says-rohit-sharma
[email protected] । Nov 12 2018 6:12PM

वेस्टइंडीज के खिलाफ पूरी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के दौरान संघर्ष करने वाले धवन ने रविवार को तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 62 गेंद में 92 रन की पारी खेली जिससे भारत ने मेहमान टीम को छह विकेट से हराकर 3-0 से क्लीनस्वीप किया।

चेन्नई। भारत के कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि आस्ट्रेलिया दौरे से पहले शिखर धवन का फार्म में लौटना काफी महत्वपूर्ण था। वेस्टइंडीज के खिलाफ पूरी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के दौरान संघर्ष करने वाले धवन ने रविवार को तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 62 गेंद में 92 रन की पारी खेली जिससे भारत ने मेहमान टीम को छह विकेट से हराकर 3-0 से क्लीनस्वीप किया। धवन और युवा ऋषभ पंत (25 गेंद में 53 रन) ने तीसरे विकेट के लिए 80 गेंद में 130 रन जोड़े जिससे भारत 182 रन के लक्ष्य को हासिल करने में सफल रहा। रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘‘टीम के नजरिये और खिलाड़ियों के लिए यह महत्वपूर्ण था कि आस्ट्रेलिया दौरे से पहले वे रन बनाए। शिखर विशेषकर एकदिवसीय श्रृंखला में अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था लेकिन वह बड़े स्कोर नहीं बना पा रहा था। मुझे खुशी है कि वह मैच जिताने वाली पारी खेल पाया और महत्वपूर्ण दौरे से पहले फार्म हासिल कर पाया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ऋषभ भी क्रीज पर उतरकर रन बनाने का भूखा है। यह उसके लिए शानदार मौका था। हमने पहले छह ओवर के भीतर दो विकेट गंवा दिए थे। थोड़ा दबाव भी था। वे इससे अच्छी तरह निपटे और यह मैच जिताने वाली साझेदारी थी। टीम के नजरिये से यह महत्वपूर्ण है कि इन दोनों खिलाड़ियों ने रन बनाए।’’ भारत के आस्ट्रेलिया दौरे की शुरूआत ब्रिसबेन में 21 नवंबर को तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के साथ होगी। रोहित ने कहा कि आस्ट्रेलिया का आगामी दौरा पूरी तरह से अलग होगा और भारत को 3-0 की जीत से आत्मविश्वास लेना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘वहां जाकर प्रदर्शन करना हमेशा से चुनौतीपूर्ण होता है। आप जब भी वहां जाते हैं जो एक खिलाड़ी, व्यक्ति और टीम के रूप में आपकी परीक्षा होती है। आस्ट्रेलिया में खेल अलग तरह का होगा।’’

रोहित ने कहा कि मौजूदा श्रृंखला में भारत ने तैयारी के नजरिये से काफी चीजें अच्छी की जिसमें क्षेत्ररक्षण भी शामिल है। आस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम में रोहित को भी जगह मिली है लेकिन सीमित ओवरों के इस सलामी बल्लेबाज ने कहा कि वह इतना आगे के बारे में नहीं सोच रहे। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इससे पहले काफी समय है। पहले टेस्ट मैच से पूर्व हमें टी20 अंतरराष्ट्रीय और अभ्यास मैच खेलने हैं। मैं टेस्ट मैचों के बारे में नहीं सोच रहा। मैं ऐसा व्यक्ति हूं जो काफी आगे के बारे में नहीं सोचता। मैं सिर्फ वापस जाकर कुछ दिनों के ब्रेक और उसके बाद आस्ट्रेलिया जाने और टी20 श्रृंखला की तैयारी के बारे में सोच रहा हूं।’’ रोहित ने टीम के नए खिलाड़ी कृणाल पंड्या की तरीफ की और कहा कि उसकी तरह के निडर क्रिकेटर से भारत को फायदा होगा। टी20 श्रृंखला के दौरान दिग्गज विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी की गैरमौजूदगी पर रोहित ने कहा, ‘‘धोनी श्रीलंका में निदाहस ट्राफी में भी नहीं खेला था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘धोनी का टीम में नहीं होना खलता है। उसकी मौजूदगी से ही सिर्फ मुझे ही नहीं बल्कि काफी खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ता है विशेषकर युवा खिलाड़ियों का।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़