शिखर धवन और स्मृति मंदाना की अर्जुन पुरस्कार के लिये सिफारिश

Shikhar Dhawan, Smriti Mandhana Nominated for Arjuna Award
[email protected] । Apr 25 2018 6:54PM

बीसीसीआई ने अर्जुन पुरस्कार के लिये भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और महिला टीम की खिलाड़ी स्मृति मंदाना के नाम की सिफारिश की।

नयी दिल्ली। बीसीसीआई ने अर्जुन पुरस्कार के लिये भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और महिला टीम की खिलाड़ी स्मृति मंदाना के नाम की सिफारिश की। बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने कहा, ‘‘हमने अर्जुन पुरस्कार के लिये शिखर धवन और स्मृति मंदाना को नामांकित किया है।’’ बत्तीस वर्षीय धवन अभी आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेल रहे हैं और वह भारत की तरफ से तीनों प्रारूपों में नियमित रूप से खेलते रहे हैं।

मंदाना ने भारत को पिछले साल इंग्लैंड में आईसीसी महिला विश्व कप के फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभायी थी। इस 21 वर्षीय खिलाड़ी ने इस साल शानदार प्रदर्शन किया जिससे वह आईसीसी महिला रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गयी। इस बीच बोर्ड ने विश्व एकादश टीम के लिये भारत की तरफ से हार्दिक पंड्या और दिनेश कार्तिक के नाम भेजे हैं। विश्व एकादश टीम 31 मई को लार्ड्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ चैरिटी टी 20 मैच में खेलेगी। मौजूदा आईसीसी विश्व टी 20 चैंपियन वेस्टइंडीज की अगुवाई कार्लोस ब्रेथवेट करेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़