सिंधू ने सिंगापुर ओपन के सेमीफाइनल में बनाई जगह, साइना हुई बाहर

sindhu-made-it-to-the-singapore-open-semi-final-saina-was-out

सिंधू ने पहला गेम जीता लेकिन चीनी खिलाड़ी ने दमदार वापसी करके दूसरे गेम में 11 . 6 की बढत बनाई।सिंधू ने अंक जुटाकर स्कोर 15 . 16 कर दिया। केइ ने हालांकि यह गेम जीतकर मैच को निर्णायक गेम तक खींचा।तीसरे गेम में सिंधू ने बढत बनाई और कायम रखी।

सिंगापुर।पी वी सिंधू एक करीबी मुकाबला जीतकर सिंगापुर ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई जबकि साइना नेहवाल क्वार्टर फाइनल में सीधे गेमों में हार गई।रियो ओलंपिक रजत पदक विजेता सिंधू ने दुनिया की 18वें नंबर की खिलाड़ी चीन की केइ यानयान को 21 . 13, 17 . 21, 21 . 14 से हराया।अब उसका सामना पूर्व विश्व चैम्पियन नोजोमी ओकुहारा से होगा। 

यह इस सत्र में सिंधू का दूसरा सेमीफाइनल है जो इंडिया ओपन में अंतिम चार में पहुंची थी।दूसरी वरीयता प्राप्त जापान की ओकुहारा ने छठी वरीयता प्राप्त साइना को 21 . 8, 21 . 13 से हराया।सिंधू ने पहला गेम जीता लेकिन चीनी खिलाड़ी ने दमदार वापसी करके दूसरे गेम में 11 . 6 की बढत बनाई।सिंधू ने अंक जुटाकर स्कोर 15 . 16 कर दिया। केइ ने हालांकि यह गेम जीतकर मैच को निर्णायक गेम तक खींचा।तीसरे गेम में सिंधू ने बढत बनाई और कायम रखी। 

इसे भी पढ़ें: सिंगापुर ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंचे सिंधु, साइना और श्रीकांत

दूसरी ओर पिछले तीन मैचों में ओकुहारा को हराने वाली साइना का मैच एकतरफा रहा।ओकुहारा ने 9 . 0 की बढत बना ली और साइना इस दबाव से निकल ही नहीं सकी। दूसरे गेम में साइना ने 4 . 0 की बढत बनाई लेकिन ओकुहारा ने 6 . 6 से वापसी की और इसके बाद साइना को बढत बनाने का मौका नहीं दिया। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़