पीवी सिंधु ने अया ओहोरी को किया पस्त, मलेशिया में की सकारात्मक शुरुआत

Sindhu Makes Positive Start at Malaysia
[email protected] । Jun 27 2018 3:30PM

ओलंपिक रजत पदकधारी पीवी सिंधू ने सकारात्मक शुरूआत करते हुए यहां 700,000 डालर ईनामी राशि के मलेशिया ओपन वर्ल्ड टूर सुपर 750 टूर्नामेंट के महिला एकल के शुरूआती दौर में जापान की अया ओहोरी की कड़ी चुनौती को पस्त किया।

कुआलालम्पुर। ओलंपिक रजत पदकधारी पीवी सिंधू ने सकारात्मक शुरूआत करते हुए यहां 700,000 डालर ईनामी राशि के मलेशिया ओपन वर्ल्ड टूर सुपर 750 टूर्नामेंट के महिला एकल के शुरूआती दौर में जापान की अया ओहोरी की कड़ी चुनौती को पस्त किया। सिंधू ने गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीतने के बाद पूर्ण फिटनेस हासिल करने की मुहिम के तहत उबेर कप फाइनल्स में नहीं खेलना ठीक समझा। उन्होंने शुरूआती दौर के मैच में दुनिया की 14 वें नंबर की खिलाड़ी ओहोरी को 26-24 21-15 से शिकस्त दी।

अब इस तीसरी वरीयता प्राप्त भारतीय का सामना मलेशिया की यिंग यिंग ली और चीनी ताइपे की चियांग यिंग लि के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा। हालांकि सिंगापुर ओपन चैम्पिन बी साई प्रणीत की चुनौती समाप्त हो गयी जिन्हें पुरूष एकल मुकाबले में चीनी ताइपे के वांग जु वेई से 12-21, 7-21 से हार मिली। सिंधू ने 8-6 की बढ़त बनायी हुई थी लेकिन ओहोरी ने वापसी करते हुए 12-10 से बढ़त बनाते हुए इसे एक समय 15-13 कर लिया था।

लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने वापसी करते हुए इसे 19-17 के बाद 20-19 कर लिया। हालांकि वह तीन गेम प्वाइंट को अंक में तब्दील करने में असफल रही जिससे ओहोरी फिर 24-23 से आगे हो लीं। पर सिंधू ने फिर संयम बरतते हुए 26-24 से इसे अपने नाम किया। दूसरे गेम में सिंधू 8-6 से आगे थी जिसके बाद दोनों 14-14 से बराबरी पर थी। पर भारतीय खिलाड़ी ने इसके बाद आराम से जीत दर्ज की। किदाम्बी श्रीकांत और सात्विक साईराज व चिराग शेट्टी की जोड़ी आज अपना अभियान शुरू करेगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़