सिंधु के पिता ने कहा, भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करेगी
ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु के पिता पीवी रमन्ना ने कहा कि उनकी बेटी अपनी गलतियों से सीखेगी और भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करेगी। सिंधु ओलंपिक में पदक जीतने वाले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी हैं।
हैदराबाद। ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु के पिता पीवी रमन्ना ने कहा कि उनकी बेटी अपनी गलतियों से सीखेगी और भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करेगी। पुलेला गोपीचंद अकादमी में सिंधु का मैच देखने के बाद रमन्ना ने कहा, ''(सिंधु की प्रतिद्वंद्वी) कैरोलिना मारिन ने शानदार खेल दिखाया और वह खिताब की हकदार थी। हालांकि हम आपको आश्वासन देते हैं कि कोच (पुलेला गोपीचंद) के मार्गदर्शन में आगामी वर्षों में सिंधु निश्चित तौर पर अच्छा प्रदर्शन करेगी और सभी भारतीयों की उम्मीदों को ऊंचा रखेगी।’’
इससे पहले रमन्ना ने कहा था कि फाइनल में उनकी बेटी के जीतने की संभावना 50-50 है। टूर्नामेंट में फाइनल तक अजेय रही भारत की 21 वर्षीय सिंधु मारिन के बनाये दबाव के आगे टूट गई और उन्हें रियो सेंटर में एक घंटा और 23 मिनट चले फाइनल में पहला गेम जीतने के बावजूद 21-19, 12-21, 15-21 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। विश्व चैम्पियनशिप की दो बार की कांस्य पदक विजेता सिंधु भारत के लिए ओलंपिक में पदक जीतने वाली पांचवीं महिला और रजत जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं। वह ओलंपिक में पदक जीतने वाले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी हैं।
अन्य न्यूज़