सिंधु, श्रीकांत क्वार्टर फाइनल में, हर्षील ने प्रणय को हराया
भारत के स्टार शटलर पीवी सिंधु और किदाम्बी श्रीकांत ने आसान जीत के साथ सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया जबकि मुंबई के युवा खिलाड़ी हर्षील दानी ने प्रणय को सीधे गेम में हराकर उलटफेर किया।
लखनऊ। भारत के स्टार शटलर पीवी सिंधु और किदाम्बी श्रीकांत ने आसान जीत के साथ सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया जबकि मुंबई के युवा खिलाड़ी हर्षील दानी ने एच एस प्रणय को सीधे गेम में हराकर उलटफेर किया। ओलंपिक रजत पदक विजेता सिंधु ने महिला एकल में हमवतन ललिता दहिया को केवल 20 मिनट में 21-7, 21-12 से करारी शिकस्त दी। उनका सामना अब एक अन्य भारतीय क्वालीफायर वैदेही चौधरी से होगा। श्रीकांत ने पुरूष एकल में हमवतन अंसल यादव को 21-15, 21-16 से हराया। यह मैच 38 मिनट तक चला। श्रीकांत क्वार्टर फाइनल में मलेशिया के जुल्फादली जुल्किफी से भिड़ेंगे। स्विस ओपन चैंपियन प्रणय को हालांकि 20 वर्षीय हर्षील के हाथों 18-21 18-21 से हार का सामना करना पड़ा। अभी 15वीं वरीयता प्राप्त हर्षील पिछले साल भी यहां क्वार्टर फाइनल में पहुंचे थे। उन्हें सेमीफाइनल में पहुंचने के लिये डेनमार्क के 12वें वरीय एमिल होल्स्ट की चुनौती से पार पाना होगा। उन्होंने भारत के सिद्धार्थ प्रताप सिंह को 21-8 21-11 से पराजित किया। वर्मा बंधु समीर और सौरभ भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गये हैं। आठवीं वरीयता प्राप्त समीर ने मलेशिया के दसवें वरीय वेई फेंग चोंग को 21-15, 21-16 से हराया जबकि 11वें वरीय सौरभ ने एक अन्य मैच में इंडिया इंटरनेशनल सुपर सीरीज के विजेता लक्ष्य सेन को 21-14, 21-16 से पराजित किया।
महिला एकल में रितुपर्णा दास ने रूस की आठवीं वरीय केसेनिया पोलिकारपोवा को 21-12, 21-19 से पराजित किया। अब उन्हें इंडोनेशिया की फितरियानी फितरियानी से भिड़ना है। एक अन्य मैच में श्रीकृष्णा प्रिय कुदारवली ने हमवतन भारतीय मुग्धा अग्रे को 23-21, 21-19 से हराया। उन्हें अब इंडोनेशिया की छठी वरीय हन्ना रामदीनी का सामना करना है। अन्य खिलाड़ियों में स्पेन की तीसरी वरीय बीट्रिज कोरालेस भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गयी हैं। मिश्रित युगल में अश्विनी पोनप्पा और बी सुमित रेड्डी ने रोहन कपूर और संजना संतोष को 21-15 21-18 से जबकि प्रणव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी ने केतन चहल और मोहिता सहदवे को 21-6 21-15 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। पुरूष युगल में मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी को हालांकि बाहर का रास्ता देखना पड़ा। रियो ओलंपिक में खेल चुकी इस जोड़ी को मलेशिया के मोहम्मद आरिफ अब्दुल लतीफ और किम वो लिम की गैर वरीय जोड़ी ने 21-15, 17-21, 21-17 से हराया। महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और उनकी नयी जोड़ीदार एन सिक्की रेड्डी हालांकि महिला युगल के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रही। उन्होंने हमवतन डिंपल हजारिका और संघमित्रा सैकिया को 21-7, 21-10 से पराजित किया। महिला युगल में अश्विनी और सिक्की रेड्डी के अलावा जे मेघना और पूर्विषा एस राम, श्रुति केपी और हरिता तथा संजना संतोष और आरती सारा सुनील की जोड़ी भी आगे बढ़ने में सफल रही। इन तीनों जोड़ियों का सामने भारतीय प्रतिद्वंद्वी टीमें ही थी।
अन्य न्यूज़