सिंधु जीती, साइना एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप से बाहर

[email protected] । Apr 26 2017 3:49PM

रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु आसानी जीत के साथ एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप के दूसरे दौर में पहुंच गयी लेकिन साइना नेहवाल को शुरू में ही बाहर का रास्ता देखना पड़ा।

वुहान (चीन)। रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु आसानी जीत के साथ एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप के दूसरे दौर में पहुंच गयी लेकिन साइना नेहवाल को शुरू में ही बाहर का रास्ता देखना पड़ा। विश्व में तीसरे नंबर की भारतीय खिलाड़ी सिंधु ने महिला एकल में इंडोनेशिया की दिनार दियाह आयुस्टाइन को 21-8, 21-8 से हराया। यह एकतरफा मुकाबला केवल 31 मिनट तक चला। दूसरी तरफ लंदन खेलों की कांस्य पदक विजेता साइना को जापान की सयाको सातो के हाथों 19-21, 21-16, 21-18 से हार का सामना करना पड़ा। यह मैच एक घंटे से अधिक समय तक चला। 

सातवीं वरीयता प्राप्त साइना ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में दो बार कांस्य पदक जीता था। पुरूष एकल में अजय जयराम ने चीन के पांचवीं वरीयता प्राप्त हुआई तियान को 21-18, 18-21, 21-19 से पराजित करके दूसरे दौर में जगह बनायी। मिश्रित युगल में प्रणव जेरी चोपड़ा और सिक्की एन रेड्डी को पहले दौर में सिवेई झेंग और क्विंगचेन चेन की शीर्ष वरीयता प्राप्त चीनी जोड़ी के हाथों केवल 50 मिनट में 15-21, 21-14, 16-21 से हार का सामना करना पड़ा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़