छह भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी अमेरिकी ओपन के दूसरे दौर में

[email protected] । Jul 6 2016 4:19PM

भारत के छह खिलाड़ी अमेरिकी ओपन ग्रां प्री गोल्ड टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंच गए। पिछले सप्ताह कनाडा ओपन जीतने वाले प्रणीत ने स्वीडन के हेनरी हुस्र्केनेन को 21–13, 21–12 से हराया।

एल मोंटे। कनाडा ओपन विजेता बी. साइ प्रणीत समेत भारत के छह खिलाड़ी अमेरिकी ओपन ग्रां प्री गोल्ड टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंच गए। पिछले सप्ताह कनाडा ओपन जीतने वाले प्रणीत ने स्वीडन के हेनरी हुस्र्केनेन को 21–13, 21–12 से हराया। अब उनका सामना कनाडा के बी. आर संकीर्थ से होगा। पांचवीं वरीयता प्राप्त एचएस प्रणय ने अमेरिका के केल्विन लिन को 21–7, 21–6 से मात दी। अब वह आयरलैंड के जोशुआ मैगी से खेलेंगे। आरएमवी गुरूसाइदत्त ने स्थानीय खिलाड़ी फिलीप जाप को 21–8, 21–13 से हराया। अब वह जापान के काजुमासा सकाइ से खेलेंगे।

युवा प्रतुल जोशी ने कनाडा के केविन बार्कमैन को 21–13, 21–13 से हराया। अब वह चेक गणराज्य के मिलान लुडिक से खेलेंगे। आनंद पवार ने डेनमार्क के पीडर एस को 21–7, 21–7 से मात दी जो अब आस्ट्रिया के डेविड ओबेरनोस्टरर से खेलेंगे। चौथी वरीयता प्राप्त अजय जयराम को डेनमार्क के जोकिन पेरसन पर वाकओवर मिला जबकि ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुके के श्रीकांत ने तैयारियों के लिये इस टूर्नामेंट में भाग नहीं लिया है। भारत के हर्षील दानी को पहले दौर में इजराइल के मीशा जिल्बरमैन ने 21–18, 21–18 से हराया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़