स्मिथ और वार्नर का वापसी पर खुले दिल से स्वागत होगा: फिंच

smith-and-warner-return-will-be-welcomed-openly-says-finch
[email protected] । Dec 28 2018 2:11PM

फिंच ने क्रिकेट–काम–एयू से कहा, ‘‘जब डेवी और स्टीव आस्ट्रेलिया और अपने प्रांतों की तरफ से खेलने के हकदार बन जाएंगे तो मुझे लगता है कि उनका खुले दिल से स्वागत होगा।’’

मेलबर्न। आस्ट्रेलिया की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान आरोन फिंच ने कहा है कि प्रतिबंधित स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर का वापसी पर खुले दिल से स्वागत होगा। स्मिथ और कैमरन बैनक्राफ्ट ने हाल में गेंद से छेड़छाड़ करने के मामले में खुलकर बात की। इन दोनों ने कहा कि केपटाउन में इस घटना के पीछे वार्नर का हाथ था। 

फिंच ने क्रिकेट–काम–एयू से कहा, ‘‘जब डेवी और स्टीव आस्ट्रेलिया और अपने प्रांतों की तरफ से खेलने के हकदार बन जाएंगे तो मुझे लगता है कि उनका खुले दिल से स्वागत होगा।’’ फिंच ने कहा कि वार्नर और स्मिथ को तीन महीने बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी करने के लिये खुद को साबित करना होगा। 

यह भी पढ़ें: 151 पर सिमटी ऑस्ट्रेलियाई पारी, बुमराह ने झटके 6 विकेट

उन्होंने कहा, ‘‘जो कुछ हुआ वह बीती बात है। वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के सभी मानदंडों को पूरा करने के लिये वास्तव में कड़ी मेहनत कर रहे हैं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़