टिम पेन ने स्मिथ और वॉर्नर पर जताया भरोसा, कहा- एशेज में निभाएंगे बड़ी भूमिका

smith-and-warner-to-play-huge-part-in-ashes-series-says-tim-paine
[email protected] । Feb 4 2019 4:35PM

स्मिथ और वार्नर का प्रतिबंध अगले महीने समाप्त होगा और उम्मीद की जा रही है कि ये दोनों जल्द ही टीम में वापसी करेंगे।

कैनबरा। कप्तान टिम पेन ने सोमवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि प्रतिबंध का सामना कर रहे स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर इस साल इंग्लैंड के खिलाफ एशेज श्रृंखला में बड़ी भूमिका निभाएंगे। गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण और फिर शीर्ष खिलाड़ियों के बिना खराब फार्म के कारण पिछले 10 महीने में टीम को परेशानियों का सामना करना पड़ा लेकिन टीम ने अपने घरेलू सत्र का अंत श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट जीतकर किया। 

इसे भी पढ़ें : ICC ODI रैंकिंग में दूसरे स्थान पर भारत, कोहली और बुमराह शीर्ष पर बरकरार

टीम ने ब्रिसबेन में पहला टेस्ट पारी और 40 रन से जीतने के बाद कैनबरा में दूसरे टेस्ट में 366 से जीत दर्ज की जबकि इससे पहले उसे दुनिया की नंबर एक टीम भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। स्मिथ और वार्नर का प्रतिबंध अगले महीने समाप्त होगा और उम्मीद की जा रही है कि ये दोनों जल्द ही टीम में वापसी करेंगे।

इसे भी पढ़ें : स्टार्क की तूफानी गेंदबाजी से आस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 366 रन से रौंदा

यह पूछे जाने पर कि क्या इन दोनों को सीधे टीम में जगह दी जा सकती है, पेन ने कहा कि मुझे लगता है कि सभी को अपना स्थान हासिल करना पड़ता है। मुझे लगता है कि उन दोनों ने काफी अधिक रन बनाए हैं। उन्होंने कहा कि देखिए, मैं हमें एशेज के लिए जाते हुए और उनकी हमारी श्रृंखला जीत में बड़ी भूमिका को देख सकता हूं। मैं इस तरह देखता हूं कि वे टीम के लिए कितने महत्वपूर्ण हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़