स्मृति मंधाना और गेंदबाजों ने सुपरनोवाज को दी 2 रन से मात

smriti-mandhana-and-bowlers-help-trailblazers-win-the-thriller-by-2-runs
[email protected] । May 7 2019 10:34AM

सलामी बल्लेबाज स्मृति ने 67 गेंद में 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 90 रन की पारी खेलने के अलावा हरलीन देओल (36) के साथ दूसरे विकेट के लिए 119 रन जोड़े जिससे ट्रेलब्लेजर्स ने धीमी शुरुआत से उबरते हुए पांच विकेट पर 140 रन बनाए।

जयपुर। कप्तान स्मृति मंधाना के बड़े अर्धशतक के बाद सोफी एक्लेस्टोन और राजेश्वरी गायकवाड़ की उम्दा गेंदबाजी से ट्रेलब्लेजर्स ने महिला टी20 चैलेंज के रोमांचक लीग मैच में सोमवार को सुपरनोवाज को दो रन से हराया। सलामी बल्लेबाजस्मृति ने 67 गेंद में 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 90 रन की पारी खेलने के अलावा हरलीन देओल (36) के साथ दूसरे विकेट के लिए 119 रन जोड़े जिससे ट्रेलब्लेजर्स ने धीमी शुरुआत से उबरते हुए पांच विकेट पर 140 रन बनाए। इसके जवाब में सुपरनोवाज की टीम एकलेस्टोन (11 रन पर दो विकेट) और राजेश्वरी (17 रन पर दो विकेट) की फिरकी के जादू के सामने कप्तान हरमनप्रीत कौर (34 गेंद में नाबाद 46, आठ चौके) की तेजतर्रार पारी के बावजूद छह विकेट पर 138 रन की बना सकी। 

सोफी डिवाइन (32), चामरी अटापट्टू (26) और जेमिमा रोड्रिग्ज (24) ने भी उम्दा पारियां खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकीं। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपरनोवाज की शुरुआत भी खराब रही। टीम ने दूसरे ओवर में ही प्रिया पूनिया (01) का विकेट गंवा दिया जिन्होंने आज 20 बरस की हुई बायें हाथ की स्पिनर एकलेस्टोन की गेंद पर विकेटकीपर रवि कल्पना को कैच थमाया। चामरी अटापट्टू और जेमिमा ने इसके बाद पारी को संवारा। दोनों ने पावर प्ले में टीम का स्कोर एक विकेट पर 42 रन तक पहुंचाया। जेमिमा ने झूलन गोस्वामी पर लगातार दो चौके मारे लेकिन 16 रन के स्कोर पर भाग्यशाली रही जब शकीरा सेलमन की गेंद पर दीप्ति ने मिड आन पर उनका कैच टपका दिया।

इसे भी पढ़ें: मंधाना और पूनम महिला टी20 रैंकिंग में सर्वश्रेष्ठ भारतीयों में शामिल

चामरी अटापट्टू भी भाग्यशाली रही जब शकीरा के आठवें ओवर में 14 और 16 रन के निजी स्कोर पर स्टेफनी टेलर और डायलन हेमलता ने उनका कैच टपकाया। शकीरा के इसी ओवर में हालांकि गैरजरूरी रन लेने की कोशिश में जेमिमा रन आउट हो गईं। उन्होंने 19 गेंद में चार चौकों की मदद से 24 रन बनाए। चामरी अटापट्टू हालांकि जीवनदान का फायदा नहीं उठा सकी और बायें हाथ की स्पिनर राजेश्वरी की गेंद पर हरलीन को बाउंड्री पर आसान कैच दे बैठी। उन्होंने 34 गेंद में दो चौकों की मदद से 26 रन बनाए। राजेश्वरी के अगले ओवर में नताली स्किवर (01) स्क्वायर लेग पर एकलेस्टोन को कैच दे बैठीं जिससे टीम का स्कोर चार विकेट पर 74 रन हो गया।

सोफी डिवाइन ने इसके बाद तेजी से रन बटोरे। उन्होंने शकीरा पर लगातार दो चौके जड़ने के बाद राजेश्वरी पर छक्का भी जड़ा। सुपरनोवाज को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 46 रन की दरकार थी। हरमनप्रीत ने दीप्ति और स्टेफनी टेलर पर चौके जड़े। वह हालांकि स्टेफनी के ओवर में भाग्यशाली रहीं जब लांग आन पर उनका कैच छूट गया। इन दो ओवर में हालांकि 16 रन ही बने। सुपरनोवाज को अब अंतिम तीन ओवर में जीत के लिए 31 रन की जरूरत थी। सोफी ने दीप्ति के 18वें ओवर में छक्का जड़ा जिससे ओवर में 10 रन बने। एकलेस्टोन ने 19वें ओवर सोफी को पगबाधा किया जबकि इस ओवर में सिर्फ दो रन बने जिससे ट्रेलब्लेजर्स का पलड़ा भारी हो गया।

इसे भी पढ़ें: इंग्लैंड से मिली हार के बाद बोलीं मंधाना, प्रयोगों के लिए अभी नहीं आया उचित समय

सुपरनोवाज को अंतिम ओवर में 19 रन की दरकार थी। झूलन की पहली पांच गेंद पर हरमनप्रीत ने चार चौके जड़े लेकिन अंतिम गेंद पर लिया ताहुहु रन आउट हो गई जिससे ट्रेलब्लेजर्स ने जीत दर्ज की। इससे पहले सुपरनोवाज की कप्तान हरमनप्रीत ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद ट्रेलब्लेजर्स की शुरुआत काफी धीमी रही। सूजी बेट्स चार गेंद में एक रन बनाने के बाद दूसरे ओवर में ही आफ स्पिनर अनुजा की गेंद पर जेमिमा रोड्रिग्ज को कैच दे बैठी। कप्तान स्मृति और हरलीन ने इसके बाद पारी को संभाला लेकिन ट्रेलब्लेजर्स की टीम पावरप्ले में एक विकेट पर 25 रन ही बना सकी जिसमें सिर्फ दो बाउंड्री शामिल रही। इसमें एक चौका स्मृति ने नताली स्किवर जबकि दूसरा हरलीन ने बायें हाथ की स्पिनर राधा पर जड़ा।

स्मृति और हरलीन ने नौवें ओवर में लेग स्पिनर पूनम यादव पर एक-एक चौका जड़कर रन गति में इजाफा करने का प्रयास किया। स्मृति ने सोफी डिवाइन पर चौका और फिर एक रन के साथ 10वें ओवर में टीम के रनों का अर्धशतक पूरा किया। स्मृति ने इसके बाद मोर्चा संभालते हुए लिया ताहुहु का स्वागत दो चौकों के साथ किया और फिर नताली पर भी चौका मारा। उन्होंने सोफी पर चौके के साथ 47 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। स्मृति ने पूनम की गेंद पर पारी का पहला छक्का जड़ते हुए 16वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया और फिर नताली पर एक और छक्का मारा।

इसे भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला में भारत की निगाहें विश्व कप की तैयारी पर

हरलीन हालांकि 19वें ओवर में सोफी की गेंद पर लांग आफ पर राधा को आसान कैच दे बैठीं। उन्होंने 44 गेंद का सामना करते हुए दो चौके मारे। पारी के अंतिम ओवर में स्मृति ने भी राधा की गेंद पर लांग आन पर चामरी अटापट्टू को कैच थमा दिया। राधा ने अगली गेंद पर दीप्ति शर्मा (00) को भी बोल्ड किया। राधा सबसे सफल गेंदबाज रही जिन्होंने 28 रन देकर दो विकेट चटकाए। अनुजा ने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 12 रन देकर एक विकेट हासिल किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़