राय के अजीबोगरीब तरीके से आउट होने से द. अफ्रीका ने जीता दूसरा टी20

[email protected] । Jun 24 2017 12:24PM

जैसन राय के अजीबोगरीब तरीके से आउट होने के कारण दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में तीन रन से जीत दर्ज करके तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर करायी।

टांटन। जैसन राय के अजीबोगरीब तरीके से आउट होने के कारण दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में तीन रन से जीत दर्ज करके तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर करायी। इंग्लैंड ने साउथम्पटन में पहले टी20 मैच में नौ विकेट से जीत हासिल की थी। तीसरा और अंतिम मैच रविवार को कार्डिफ में खेला जाएगा। इंग्लैंड के सामने 175 का लक्ष्य था तथा राय (67) और जोनी बेयरस्टॉ (47) के बीच दूसरे विकेट के लिये 110 रन की साझेदारी से वह एक समय 2-0 से बढ़त हासिल करने की स्थिति में था। लेकिन राय को 'आब्सट्रक्टिंग द फील्ड' आउट दिया गया जिसके बाद पारी बिखर गयी। राय टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस तरह से आउट होने वाले पहले बल्लेबाज हैं। इंग्लैंड की टीम आखिर में छह विकेट पर 171 रन ही बना पायी। 

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से क्रिस मौरिस ने 18 रन देकर दो विकेट लिये जबकि डेन पैटरसन और आंदिल फेलुकुवायो ने एक–एक विकेट हासिल किया। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर आठ विकेट पर 174 रन बनाये थे। उसकी तरफ से कप्तान एबी डिविलियर्स ने 46, सलामी बल्लेबाज जान जान स्मट्स ने 45 और फरहान बेहारडीन ने 32 रन बनाये। इंग्लैंड के लिये अपना अपना टी20 मैच खेल रहे तेज गेंदबाज टाम कुरैन ने 33 रन देकर तीन और लियाम प्लंकेट ने 36 रन देकर दो विकेट लिये।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़