दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड पर शिकंजा कसा
न्यूजीलैंड को पहली पारी में कम स्कोर पर समेटने वाले दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में शीर्ष क्रम के लड़खड़ाने के बावजूद दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच पर तीसरे दिन ही अपना मजबूत शिकंजा कस दिया।
सेंचुरियन। डेल स्टेन और कैगिसो रबादा की शानदार गेंदबाजी से न्यूजीलैंड को पहली पारी में कम स्कोर पर समेटने वाले दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में शीर्ष क्रम के लड़खड़ाने के बावजूद दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच पर तीसरे दिन ही अपना मजबूत शिकंजा कस दिया। स्टेन और रबादा ने तीन–तीन विकेट लिये और न्यूजीलैंड को पहली पारी में 214 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभायी। दक्षिण अफ्रीका ने इस तरह से पहली पारी में 267 रन की बढ़त हासिल की लेकिन उसके कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने न्यूजीलैंड को फालोआन के लिये आमंत्रित नहीं किया। अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 481 रन बनाकर समाप्त घोषित करने वाले दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में छह विकेट पर 105 रन बनाये हैं और उसकी कुल बढ़त 372 रन हो गयी है। न्यूजीलैंड के लिये चौथी पारी में लक्ष्य तक पहुंचना बेहद मुश्किल होगा क्योंकि दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रिकार्ड 340 रन है जो मेजबान देश ने 2002 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ डरबन में हासिल किया था। न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को दक्षिण अफ्रीका के तेज आक्रमण के सामने जूझना पड़ा। उसके केवल चार बल्लेबाज ही दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें से कप्तान केन विलियमसन ने सर्वाधिक 77 रन बनाये। उनके अलावा हेनरी निकोल्स (36), नील वैगनर (31) और डग ब्रेसवेल (18) ही कुछ योगदान दे पाये। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से स्टेन ने 66 रन देकर तीन जबकि रबादा ने 62 रन देकर तीन विकेट लिये। वर्नोन फिलैंडर ने 43 रन देकर दो विकेट हासिल किये जबकि एक विकेट स्पिनर डेन पीट को मिला।
न्यूजीलैंड की तरफ से टिम साउथी और ट्रेंट बोल्ट ने दो-दो जबकि डग ब्रेसवेल और नील वैगनर ने एक-एक विकेट लिया है। इससे पहले न्यूजीलैंड ने सुबह तीन विकेट पर 38 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन उसने सुबह के सत्र में ही निकोल्स, बीजे वाटलिंग और मिशेल सैंटनर के विकेट गंवा दिये थे। अविजित बल्लेबाज विलियमसन ने एक छोर संभाले रखा। उन्होंने रबादा की गेंद पर आखिरी विकेट के रूप में आउट होने से पहले 133 गेंद खेली तथा आठ चौके और एक छक्का लगाया।
अन्य न्यूज़